Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jul, 2023 09:11 PM

जयसिंहपुर से गत वीरवार को लापता हुए कर्मचारी का 5वें दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सहित एस.डी.आर.एफ . की 13 सदस्यीय टीम सहित 5 गोताखोर ब्यास नदी में तलाशी अभियान में जुटे रहे।
जयसिंहपुर: जयसिंहपुर से गत वीरवार को लापता हुए कर्मचारी का 5वें दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सहित एस.डी.आर.एफ . की 13 सदस्यीय टीम सहित 5 गोताखोर ब्यास नदी में तलाशी अभियान में जुटे रहे। टीम द्वारा संधोल से सकोह तक नदी में तलाशी अभियान छेड़ा गया, लेकिन अंधेरा होने पर सर्च ऑप्रेशन बंद करना पड़ा। थाना प्रभारी लम्बागांव प्रेम पाल शर्मा ने बताया कि मंगलवार को भी खोज अभियान जारी रहेगा।