Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 07 Nov, 2020 05:06 PM

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश देश के भाजपा की टू टियर सरकार को जनविरोधी करार देते हुए आलू-प्याज समेत सब्जियों के बढ़ते भाव को लेकर जयराम ठाकुर सरकार पर निशाना साधा है।
सुंदरनगर (अंसारी): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश देश के भाजपा की टू टियर सरकार को जनविरोधी करार देते हुए आलू-प्याज समेत सब्जियों के बढ़ते भाव को लेकर जयराम ठाकुर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने वाहनों के पंजीकरण की आड़ में लूट और बिजली के मीटर के शुल्क हजारों में करने तथा सस्ते राशन व आलू प्याज समेत सब्जियों के बढ़ते भाव को लेकर सरकार पर प्रहार किया है।
सोहन लाल ठाकुर ने जारी बयान में केंद्र और प्रदेश की सरकार पर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बड़ा हमला किया है। बीजेपी के लोग पहले प्याज की माला पहनाया करते थे, अब जब प्याज के भाव 100 रूपए किलो पर पहुंच गए हैं, और आलू के दम भी रिकार्ड दर्ज हो चुके है। उन्होंने कहा प्रदेश में बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है, छोटे कारोबारी तबाह हो गए हैं, देश की जीडीपी गिर रही है और देश आर्थिक संकट के दौर में है, तब बीजेपी के लोग चुप है। हिमाचल प्रदेश एक गरीब राज्य है और लोग रोजगार के लिए भी यहां से बाहर जाते हैं। गरीबी से परेशान किसान परिवार जयराम ठाकुर और मोदी सरकार से परेशान हो चुके हैं।