Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2024 06:26 PM
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनता को बिना किसी परेशानी के ई-डिस्ट्रिक पोर्टल को लॉन्च किया है। बावजूद इसके यह परेशानी अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
जाहू (शमशेर सिंह): हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनता को बिना किसी परेशानी के ई-डिस्ट्रिक पोर्टल को लॉन्च किया है। बावजूद इसके यह परेशानी अब दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शायद सरकार यह भूल रही है कि ई-डिस्ट्रिक पोर्टल बिना पटवारियों के काम नहीं करता। जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस, किसान प्रमाण पत्र व तमाम तरह के प्रमाण पत्र पटवारियों की जांच के बाद ही बनते हैं। अब यहां पर रजिस्ट्री से लेकर सभी तरह के राजस्व कार्यों पर विराम लग गया है।
उधर पटवारी संघ का कहना है कि उनकी नियुक्ति आर एंड पी रूल्स के तहत जिला कैडर पद के लिए हुई हैं। जब पटवारी नियम जिला कैडर के बने हैं तो उन पर स्टेट कैडर कैसे थोपा जा रहा है। भोरंज ई-संचालक यूनियन के प्रधान राजेश कुमार, राकेश कुमार ने कहा कि ई-डिस्ट्रिक पोर्टल पूरी तरह से बंद पड़ा है। उनके द्वारा भेजे गए जनता के प्रमाण पत्र 8 दिन बाद भी अप्रूव नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय नौकरी व शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं। बिडंबना यह है कि जब प्रमाण पत्र ही नहीं बन रहे हैं तो शिक्षण संस्थानों व नौकरी के लिए कैसे अप्लाई होगा।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए पटवारियों की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। स्थानीय लोगों प्रेम चंद, सुधीर कुमार, विजय कुमार, विक्रम सिंह, लता देवी, कौशल्या देवी, सलोचना देवी आदि ने कहा कि यदि यही हाल रहा है कि तो उनके बच्चों की शिक्षण संस्थानों में एडमीशन कैसे होगा। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक ही यूनिवर्सिटी में एडमीशन है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में एसओएस के तहत विशेष अंक सुधार के तहत एडमीशन की तिथि भी 31 जुलाई 2024 ही बोर्ड ने निश्चित की है। ऐसे में यदि पटवारी काम पर नहीं लौटे तो संकट की स्थिति पैदा हो सकती है। उधर, भोरंज पटवार यूनियन के प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि समस्या सेे स्टेट कार्यकारिणी तथा डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह को अवगत करवा दिया गया है।
पटवारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करे प्रदेश सरकार: राजू
जाहू पंचायत के पूर्व प्रधान राजू ने कहा कि जब पटवारियों के बिना हिमाचल का ई-डिस्ट्रिक पोर्टल अधूरा है तो फिर प्रदेश सरकार पटवारियों को परेशान क्यों कर रही है। जिला कैडर के तहत हुई नियुक्ति को स्टेट कैडर में कैसा बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि पटवारियों के हड़ताल पर रहने के कारण जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार पटवारियों की समस्या का जल्द निवारण करे।
प्रदेश सरकार के समक्ष है पटवारियों की समस्या का मामला : डी.सी.
उधर डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने कहा कि पटवारियों की समस्या उनके पास आई है। प्रदेश सरकार को समस्या से अवगत करवा दिया गया है जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।