Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2023 11:20 PM

जिला मुख्यालय नाहन में 25 जून को हुई भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में देश की राजधानी दिल्ली से एक दंपति को गिरफ्तार किया है...
जगन्नाथ यात्रा के दौरान चुराए थे लाखों के गहने
नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन में 25 जून को हुई भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा के दौरान महिलाओं के लाखों रुपए के सोने के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में देश की राजधानी दिल्ली से एक दंपति को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। आरोपियों के कब्जे से सोने के गहनों सहित नकदी भी बरामद की है।
सांसद की पत्नी सहित अन्य महिलाओं के गहने हुए थे चोरी
बता दें कि सांसद सुरेश कश्यप की पत्नी रजनी कश्यप सहित कई अन्य महिलाओं के सोने के आभूषण ये शातिर ले उड़े थे। 4 महिलाओं ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। वीरवार दोपहर बाद पत्रकार वार्ता में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना सदर नाहन में मामला दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। रथ यात्रा के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया था। भीड़ में आरोपी की शिनाख्त करना काफी मुश्किल था, लेकिन टीम के प्रयास व मेहनत से आरोपियों की पहचान की गई और टीम को दिल्ली रवाना किया गया।
आरोपियों से ये सामान हुआ बरामद
एसपी ने बताया कि उक्त पुलिस टीम ने डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह के मार्गदर्शन में काम किया। इस मामले में दिल्ली से आरोपी सुशील कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश निवासी ब्लॉक नंबर 16, हाऊस नंबर 368, कल्याणपुरी दिल्ली और उसकी पत्नी मयूरी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, ब्रैसलेट, 2 झुमके और 4 मोबाइल सहित 1.20 लाख रुपए नकद बरामद किए गए, साथ ही अपराध में प्रयोग की गई गाड़ी को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। यह भीड़भाड़ वाले इलाकों सहित धार्मिक आयोजनों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपी दंपति की गिरफ्तारी के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here