Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2023 10:48 PM

अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रही। उन्होंने पंजाबी गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी गायक को सुनने के लिए लोगों की भीड़ दोपहर बाद से ही जुटनी शुरू हो गई थी।
चम्बा (रणवीर): अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर के नाम रही। उन्होंने पंजाबी गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पंजाबी गायक को सुनने के लिए लोगों की भीड़ दोपहर बाद से ही जुटनी शुरू हो गई थी। गुरनाम भुल्लर ने "डायमंड दी झांझर, गुडियां नाल पटोले, मैं ब्याह नी करोणा तेरे नाल, सोरेयां द पिंड" समेत अन्य गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं दर्शकों की फरमाइश पर भी गाने गाए। वहीं कुमार साहिल ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इससे पूर्व पारंपरिक मुसाधा गायन से कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसके बाद एक के बाद एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। मेला कमेटी की तरफ से डीसी अपूर्व देवगन ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here