Edited By Kuldeep, Updated: 18 May, 2024 04:26 PM

हिमाचल व पंजाब राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 2 चलती भट्ठियों सहित 10 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया।
इंदौरा (अजीज): हिमाचल व पंजाब राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने 2 चलती भट्ठियों सहित 10 लाख रुपए की अवैध शराब को जब्त कर नष्ट कर दिया। हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रितपाल सिंह व पंजाब आबकारी विभाग पठानकोट की आबकारी अधिकारी नरेंद्र कौर वालिया, निरीक्षक हरविंद्र सिंह की टीम ने संयुक्त रूप से भदरोया क्षेत्र में दबिश दी। जंगल क्षेत्र होने के कारण छापेमारी टीम के पहुंचने से पहले ही शराब माफिया से जुड़े लोग जंगल में भाग गए। शराब तस्करी में संलिप्त 3 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है।