Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2022 11:55 PM

रोप-वे धर्मशाला कंपनी ने रोप-वे में सफर करने वाले लोगों व पर्यटकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एकदम से किराए में भारी बढ़ौतरी कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने अब एक तरफ का सफर करने के लिए 450 रुपए और दोनों तरफ का सफर करने के लिए 650 रुपए टिकट कर...
धर्मशाला (सचिन चौधरी): रोप-वे धर्मशाला कंपनी ने रोप-वे में सफर करने वाले लोगों व पर्यटकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने एकदम से किराए में भारी बढ़ौतरी कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने अब एक तरफ का सफर करने के लिए 450 रुपए और दोनों तरफ का सफर करने के लिए 650 रुपए टिकट कर दी है। इससे पर्यटकों व लोगों में कंपनी के प्रति रोष पनप रहा है। पर्यटकों का कहना है कि अभी एक साल भी नहीं हुआ कि कंपनी ने तीसरी बार टिकट के दाम बदल दिए हैं। अब कई लोग रोप-वे में सफर करने से परहेज ही कर रहे हैं।
जीएसटी कम होने पर घटाया था किराया
बता दें कि जब रोप-वे का उद्घाटन किया गया था तो उस दौरान एक तरफ का 350 और दोनों तरफ का किराया 500 रुपए निर्धारित किया गया था लेकिन कुछ समय पहले जीएससी 18 से 5 फीसदी पहुंचने के कारण टिकट के दाम कम होकर एक तरफ का 275 और दोनों तरफ का किराया 450 रुपए पहुंच गया था लेकिन एक बार फिर कंपनी ने रेट में बदलाव कर इस बार पर्यटकों को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के अनुसार नए रेट 1 सितम्बर से लागू किए गए हैं। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की ओर से कुछ समय पहले नए रेट लागू किए गए हैं। शुक्रवार को रोप-वे का सफर करने आए निशांत, अमित, स्पंदन, सूजल, पंकज, सौरभ, अभिषेक व रविंद्र ने बताया कि रोप-वे का किराया एकदम से बढ़ाना कंपनी का गलत निर्णय है। इससे कम पैसों में लोग टैक्सी से धर्मशाला से मैक्लोडंगज पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोप-वे का सफर करना आम लोगों के बजट के बाहर हो गया है। एकदम से टिकट में 200 रुपए की बढ़ौतरी से लोग दोबारा इसमें सफर नहीं करेंगे। कंपनी के अधिकारियों को चाहिए कि लोगों की सहूलियत के लिए टिकट के दाम कम किए जाएं, ताकि लोग आसानी से रोप-वे में सफर कर सकें।
आधा-आधा घंटा करना पड़ रहा इंतजार
रोप-वे धर्मशाला में सफर करने के लिए पर्यटकों को आधा-आधा घंटा इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि कंपनी बीच-बीच में ही रोप-वे को चला रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी भारी संख्या में लोग इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था रही तो लोग रोप-वे में सफर नहीं करेंगे।
पार्किंग न होने से भी परेशानी
रोप-वे के निचले छोर कोतवाली में पार्किंग न होने के कारण भी पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने वाहन दूर सड़क किनारे खड़े करने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here