प्रथम चरण में चम्बा के 5700 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

Edited By Vijay, Updated: 13 Jan, 2021 04:14 PM

in the first phase 5700 people of chamba will get corona vaccine

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चम्बा के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ. राजेश गुलेरी ने की।

डल्हौजी (शमशेर महाजन): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चम्बा द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय चम्बा के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा डॉ. राजेश गुलेरी ने की। बैठक में जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी और कार्यक्रम अधिकारियों सहित चिकित्सा अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले में पहले चरण में लगने वाली कोरोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए प्रथम चरण में सीरम इंस्टीच्यूट में बन रहे टीके कोविशील्ड की 93 हजार डोज की मंजूरी मिली है, जिसके चलते पहली डोज 16 जनवरी से जिले के 4 स्वास्थ्य संस्थानों में लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग ने 5700 लोगों की पहली सूची तैयार की है। सूची में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले लोगों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिनों के बाद लगेगी। कोरोना वैक्सीन की हर व्यक्ति को 2 डोज लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग 2 बार ड्राई रन का अभ्यास कर चुका है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेे जिले में राष्ट्रीय हैल्थ मिशन के तहत चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने क्षय रोग, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ, जननी शिशु सुरक्षा, एनसीडी, नैशनल एड्स कंट्रोल प्रोग्राम, एचएमआईएस की खंड स्तरीय समीक्षा व हैल्थ वैलनैस सैंटर की गतिविधियों का जायजा लिया और योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए कहा ताकि हर व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ ले सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले में चल रहे डी एडिक्शन सैंटर, अर्श क्लीनिक, एमएच पी कार्यक्रम व आरबीएस के कार्यक्रम में चल रही गतिविधियों का भी आकलन किया।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस चम्बा और डॉ. सतीश फोतेदार खंड चिकित्सा अधिकारी समोट, डॉ. मान सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी, डॉ. पदमा खंड चिकित्सा अधिकारी चूड़ी, डॉ. अंकित खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर, डॉ. विपन ठाकुर चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल डल्हौजी सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!