Edited By Jyoti M, Updated: 23 Sep, 2024 12:40 PM
पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत सिद्धपुर गांव में दशहरा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान रणवीर राणा ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण रावण का 5डी पुतला होगा, जोकि बाहरी राज्य से आए हुए कारीगरों द्वारा तैयार...
हिमाचल डेस्क। (नि.स.): पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत सिद्धपुर गांव में दशहरा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। दशहरा उत्सव कमेटी के प्रधान रणवीर राणा ने बताया कि इस बार दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण रावण का 5डी पुतला होगा, जोकि बाहरी राज्य से आए हुए कारीगरों द्वारा तैयार किया जाएगा।
प्रदेश में पहली बार 5डी पुतला बनने जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने व स्वस्थ शरीर तथा खेलों के प्रति जागरूक करने हेतु कमेटी द्वारा वालीबाल व कबड्डी प्रतियोगिताएं तथा महिलाओं के लिए रस्साकशी और बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली टीमों को 8 अक्तूबर से पहले अपना पंजीकरण करवाना होगा और केवल हिमाचली बच्चे ही इसमें भाग ले सकेंगे। टीमों के रहने व खाने की व्यवस्था कमेटी द्वारा की जाएगी। विजेता टीमों को आकर्षक ईनाम भी दिए जाएंगे।