Edited By Kuldeep, Updated: 04 Feb, 2025 05:02 PM
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई.) मंडी में 13 फरवरी को सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी कैंपस साक्षात्कार लेगी।
मंडी (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में 13 फरवरी को सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी कैंपस साक्षात्कार लेगी। आईटीआई प्रधानाचार्य ई. रविंद्र बनायाल ने बताया कि सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इंटरव्यू में भाग लेने वाले उम्मीदवार को आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना अनिवार्य है तथा साक्षात्कार केवल युवकों के लिए होंगे। आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए तथा साक्षात्कार में 2018 से 2024 तक पासआऊट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।