Shimla: होम स्टे के नाम पर बार-बार नियमों की अवहेलना की तो होंगे ब्लैकलिस्ट

Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 05:54 PM

if the rules are repeatedly violated in the name of homestays they will be blac

प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होम स्टे के नाम पर बड़े होटलों को चलाए जानेे के मामले बार-बार नियमों की अवहेलना करने वालों पर पर्यटन विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा।

शिमला (अभिषेक): प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर होम स्टे के नाम पर बड़े होटलों को चलाए जानेे के मामले बार-बार नियमों की अवहेलना करने वालों पर पर्यटन विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। बीते दिनों पूर्व होम स्टे पॉलिसी के नाम पर बड़े होटल या फिर 15 से 20 या फिर इससे भी अधिक कमरों वाली इकाइयां संचालित करने के मामले में शिकायतें आने के बाद पर्यटन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया था, लेकिन भविष्य में भी यह इकाइयां अगर नियमों की अवहेलना करती हैं और अत्यधिक कमरे संचालित करती हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय द्वारा जिला शिमला में सभी पर्यटन स्टेकहोल्डर्स की आयोजित बैठक में पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने हिमाचली होम स्टे एसोसिएशन की ओर से उठाए गए मामले का जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि होम स्टे पॉलिसी के नाम पर नियमों काे ताक पर रखकर अत्यधिक कमरों वाली पर्यटन इकाई संचालित करने वालों पर कार्रवाई होगी और चालान के बाद भी नियमों की अवहेलना की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए विवेक भाटिया ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा पर्यटन की दृष्टि से जो पहल की जा रही है, उसके बारे में सभी से विचार-विमर्श करना रहा। उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स को अपने सुझाव देने की पहल का स्वागत किया और सभी जिला के पर्यटन विकास अधिकारियों के साथ जुड़कर काम करने पर बल दिया। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने कहा कि सभी पर्यटन स्टेकहोल्डर्स की ऑनलाइन एकीकरण की पहल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें प्राइवेट ऑनलाइन पोर्टल बनाने वालों की भागीदारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!