Himachal: रानी कोटला औषधालय में चिकित्सक नियुक्त न किया तो करेंगे आंदोलन, ग्रामीणों ने दी चेतावनी

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Nov, 2025 12:13 PM

if a doctor is not appointed at the rani kotla dispensary we will protest

सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार पहुंचाने की बात करती हो लेकिन श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र की रानी कोटला पंचायत में हकीकत बिल्कुल उलट है। आयुष औषधालय रानी कोटला के मुख्य द्वार पर पिछले दो महीनों से ताला लटका है और पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य...

बिलासपुर, (बंशीधर): सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार पहुंचाने की बात करती हो लेकिन श्री नयना देवी विधानसभा क्षेत्र की रानी कोटला पंचायत में हकीकत बिल्कुल उलट है। आयुष औषधालय रानी कोटला के मुख्य द्वार पर पिछले दो महीनों से ताला लटका है और पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तरस रहा है। 

जानकारी के अनुसार चिकित्सक का पद प्रतिनियुक्ति के कारण दो वर्षों से खाली है और दो माह पहले फार्मासिस्ट से पदोन्नत होकर जाने के बाद तो स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई। जिस कारण रानी कोटला, सायर डोभा और भोली पंचायतों के करीब 20 गांवों की लगभग 20 हजार की आबादी को इलाज के लिए 30-35 किलोमीटर का सफर तय करके जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है।

ग्राम पंचायत रानी कोटला के प्रधान परस राम ठाकुर, उपप्रधान रणजीत, सहकारी सभा के प्रधान जोगेंद्र, ग्राम पंचायत डोभा की प्रधान रीता, उपप्रधान रंजीत, बी.डी.सी. पंकज कुमार, जीत, श्याम लाल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह में चिकित्सक और फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वहीं जिला आयुष अधिकारी डा. सुखविंद्र कौर ने बताया कि दोनों पद रिक्त हैं और इस बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आगामी निर्देशों के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!