Edited By Vijay, Updated: 22 Dec, 2024 06:06 PM
सुपर स्पैशलिटी चमियाणा अस्पताल में सोमवार से 6 ओपीडी शुरू होने जा रही हैं। इस मौके पर एचआरटीसी ने मरीजों और अस्पताल स्टाफ के लिए खास व्यवस्था की है।
शिमला (राजेश): सुपर स्पैशलिटी चमियाणा अस्पताल में सोमवार से 6 ओपीडी शुरू होने जा रही हैं। इस मौके पर एचआरटीसी ने मरीजों और अस्पताल स्टाफ के लिए खास व्यवस्था की है। एचआरटीसी सुबह 9 बजे से आईजीएमसी गेट से चमियाणा तक दो स्पैशल टैम्पो ट्रैवलर सेवा शुरू करेगा। ये टैम्पो ट्रैवलर ढली टनल से अस्पताल तक लगातार शाम 6 बजे तक ट्रिप लगाएंगे। एक टैम्पो ट्रैवलर मरीजों को अस्पताल लाएगा, जबकि दूसरा उन्हें वापस आईजीएमसी ले जाएगा। इस संबंध में आरएम लोकल की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं चालकों की ड्यूटी भी निर्धारित कर दी है और चालकों को निर्देश जारी किए हैं कि सुनिश्चित किया जाए कि चमियाणा जाने वाले यात्रियों व मरीजों को कोई परेशानी न आए।
जल्द चलाई जाएंगी बसें, ट्रायल हो चुका है सफल
सुपर स्पैशलिटी चमियाणा के लिए निगम बसें भी चलाएगा, इसके लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से चार्टर्ड बसें चलाने की मांग की गई है। इसके लिए निगम प्रबंधन जल्द ही बस सुविधा भी मरीजों को देगा। चमियाणा अस्पताल तक एचआरटीसी बसों के संचालन को लेकर लोक निर्माण विभाग निगम प्रबंधन से मिलकर ट्रायल कर चुका है और यह ट्रायल सफल रहा है। सड़क मार्ग पर तंग जगह को विभाग द्वारा चौड़ा किया गया है, ऐसे में निजी वाहन भी आसानी से मार्ग पर जा सकेंगे। आरएम शिमला अंकुर वर्मा ने सुपर स्पैशलिटी चमियाणा के लिए 2 स्पैशल टैम्पो ट्रैवलर चलाने की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here