HRTC की बस पर सोनीपत में हमला, चालक को डंडे व लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा

Edited By Vijay, Updated: 26 Aug, 2023 09:04 PM

hrtc bus attacked in sonipat driver beaten up

हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर की जंजैहली-दिल्ली बस पर शनिवार को सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावर दिल्ली नंबर की एक कार में सवार होकर आए और उन्होंने बस के आगे कार लगा दी तथा बस पर हमला कर पहले बस के शीशे को...

सुंदरनगर (जबना): हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर की जंजैहली-दिल्ली बस पर शनिवार को सोनीपत के समीप भालगढ़ में कुछ तथाकथित गुंडा तत्वों ने हमला कर दिया। हमलावर दिल्ली नंबर की एक कार में सवार होकर आए और उन्होंने बस के आगे कार लगा दी तथा बस पर हमला कर पहले बस के शीशे को तोड़ दिया और बस चालक को लात-घूंसों व डंडे से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। बस चालक ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई। उधर, अचानक हुए इस हमले से बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई और सवारियां पीछे से आ रही एक अन्य बस में दिल्ली के लिए रवाना हुईं। उधर, परिचालक गुलशन ने समीप के थाने में पुलिस को घटना की सूचना दी तथा सुंदरनगर बस अड्डा प्रबंधन को भी सूचित किया। घटना की सूचना पर भालगढ़ पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में गाड़ी के नीचे छुपे बस चालक खेमराज को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस पर हमला करने वाले तथाकथित गुंडा तत्वों का पता लगाकर थाने तलब किया।

परिचालक ने दिया बहादुरी का परिचय
गुंडा तत्व जब बस की तोड़फोड़ कर रहे थे तो परिचालक ने हमलावरों की कार की नंबर प्लेट का पीछे से फोटो ले लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने हमलावरों का चंद घंटे में पता लगाकर थाने में बुला लिया।

निगम कर्मचारी महासंघ ने की घटना की निंदा
कर्मचारी महासंघ सुंदरनगर के महामंत्री गुरदयाल चौधरी ने कहा कि निगम की दिल्ली जा रही बस पर हमला कर चालक को पीटने की घटना का निगम कर्मचारी महासंघ निंदा करता है। इस घटना से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है तथा आपदा से जूझ रहे निगम कर्मचारियों का मनोबल भी टूटा है। इसलिए इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली करेंगे मामले की तहकीकात
हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर के मंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक ने कहा कि निगम की जंजैहली-दिल्ली बस पर हमला होने की सूचना मिलने पर चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली दीनानाथ को सूचित कर मामले की पूरी तहकीकात करने को कहा है, साथ ही उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत करवा दिया है। अब चीफ इंस्पैक्टर दिल्ली दीनानाथ इस मामले को निगम की ओर से देख रहे हैं। उनकी ओर से सूचना मिलने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!