Edited By Vijay, Updated: 08 Sep, 2023 07:43 PM

शिमला से चौपाल-नेरवा-थरोच जाने वाली एचआरटीसी बस सैंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है।
शिमला (ब्यूरो): शिमला से चौपाल-नेरवा-थरोच जाने वाली एचआरटीसी बस सैंज के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल लाया गया है। जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस (एचपी 03बी-6127) शिमला से थरोच जा रही थी कि सैंज के लेलूपुल के साथ अनियंत्रित होकर नाली में पलट गई। गनीमत रही कि बस सड़क से बाहर की ओर नहीं पलटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक समेत 18 लोग मौजूद थे, जोकि घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और उपचार के लिए ठियोग अस्पताल पहुंचाया। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगाें की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
घायलों की सूची
बस दुर्घटना में रीना (40) पत्नी सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव व डाकघर गयांह तहसील नेरवा, एकृष ठाकुर (14) पुत्र नरेन्द्र ठाकुर निवासी गांव संगड़ाह डाकघर तवाश तहसील चौपाल, समेश्वरी (34) पत्नी नरेन्द्र ठाकुर निवासी गांव संगड़ाह डाकघर तवाश तहसील चौपाल, कुनी देवी (51) पत्नी माहन राम निवासी गांव धाला डाकघर देईया, मीरा (31) पत्नी राकेश निवासी गांव व डाकघर थरोच तहसील नेरवा, राकेश (43) पुत्र स्वर्गीय मंगत राम निवासी गांव व डाकघर थरोच तहसील नेरवा, सुरेन्द्र सिंह (45) पुत्र कमला चन्द निवासी गांव व डाकघर भंगाल तहसील नेरवा, गीता वर्मा (42) पत्नी दिनेश वर्मा निवासी गांव विशनोग डाकघर सरीवन तहसील ठियोग, वनीता (26) पत्नी श्राजेन्द्र सिंह निवासी गांव रावतन डाकघर झिकनीपुरी तहसील चौपाल, जिया लाल (52) पुत्र भगत राम निवासी गांव व डाकघर खगांल तहसील नेरवा, काली बहादुर (14) पुत्र शारकी बहादुर निवासी गांव नरगानगर डाकघर पालिका ओडा नंबर-5 आंचल भेरी जिला झाझरकोट नेपाल, विरेन्द्र (14) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव धुराड़ी डाकघर व तहसील नेरवा, परिचालक प्रवीण कुमार पुत्र जनक सिंह निवासी गांव रोपड़ी डाकघर महाराज नगर तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा व सत्य देव शर्मा (35) पुत्र मोती राम शर्मा निवासी गांव कुसी डाकघर पालिका ओडा नंंबर-5 आंचल भेरी जिला झाझरकोट नेपाल, इन्द्रा (42) पत्नी राकेश निवासी गांव चौंरी डाकघर पराला तहसील ठियोग, सौरभ पुत्र (18) जितेन्द्र चौहान निवासी गांव मोसलन डाकघर देहिया तहसील नेरवा, अजय ठाकुर (19) पुत्र रमेश ठाकुर निवासी गांव अन्तरावली डाकघर नकौड़ा तहसील चौपाल, बस चालक प्रदीप कुमार (49) पुत्र स्वर्गीय बलदेव राम निवासी गांव छनी डाकघर पुखरी तहसील व जिला चम्बा शामिल है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here