Edited By Vijay, Updated: 01 Oct, 2023 06:45 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) पहली बार इंटर काॅलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता की तिथियां तय कर दी हैं। यह प्रतियोगिता 4 से 6 अक्तूबर तक एचपीयू शिमला के ग्राऊंड में होगी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) पहली बार इंटर काॅलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता की तिथियां तय कर दी हैं। यह प्रतियोगिता 4 से 6 अक्तूबर तक एचपीयू शिमला के ग्राऊंड में होगी। इस आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि बीते अगस्त माह में आयोजित हुई खेल एवं पाठ्यतर गतिविधि परिषद की बैठक में इंटर काॅलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता इस सत्र से शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद बैठक में इसे मंजूरी प्रदान की गई थी। इसके बाद कॉलेजों से महिला फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कन्फर्मेशन मांगी गई थी। उसके बाद अब इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 15 काॅलेजों ने हामी भरी है। अब इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एचपीयू शिमला तैयार है।
एचपीयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टैंट डायरैक्टर डाॅ. शमशेर सिंह और फुटबाल कोच डाॅ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि पहली बार इंटर काॅलेज महिला फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगामी समय में महिला फुटबाल प्रतियोगिता में टीमों की संख्या में और इजाफा होगा।
महिला फुटबाल प्रतियोगिता में कुल्लू काॅलेज, डीएवी काॅलेज कांगड़ा, वल्लभ काॅलेज मंडी, राजकीय काॅलेज हमीरपुर, राजकीय काॅलेज धर्मशाला, राजकीय काॅलेज सीमा, राजकीय काॅलेज सोलन, राजकीय काॅलेज ऊना, राजकीय काॅलेज बैजनाथ, एमएलएसएम काॅलेज सुंदरनगर, आरटीटीआई साराबाई, एचपीयू पीजी सैंटर शिमला, यूआईएलएस संजौली काॅलेज व आरकेएमवी शिमला की टीमें भाग लेंगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here