Hamirpur: राज्य चयन आयोग ने जारी किया शैड्यूल, टीजीटी मेडिकल व नॉन मेडिकल की इस दिन हाेंगी परीक्षाएं

Edited By Vijay, Updated: 15 Nov, 2025 06:04 PM

hprca released the exam schedule for tgt medical and non medical

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड-25002 और टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-25003 के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का शैड्यूल जारी कर दिया है।

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी मेडिकल पोस्ट कोड-25002 और टीजीटी नॉन मेडिकल पोस्ट कोड-25003 के पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का शैड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. विक्रम महाजन ने बताया कि टीजीटी मेडिकल की परीक्षाएं 15 से 17 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी, जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल की परीक्षाएं 25 से 27 दिसम्बर तक ली जाएंगी। 

डाॅ. विक्रम महाजन ने  ने बताया कि रोल नंबर और एडमिट कार्ड की डाऊनलोडिंग के लिए परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वैबसाइट https://hprca.hp.gov.in/ पर लिंक का प्रावधान किया जाएगा, जिससे सभी उम्मीदवार अपना रोल नंबर व एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे। वहीं उम्मीदवारों को रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी भेजी जाएगी। 

डाॅ. विक्रम महाजन ने कहा कि सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर व एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए नियमित रूप से आयोग की वैबसाइट, एसएएस व अपनी ई-मेल आईडी का स्टेट्स चैक करते रहें। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!