Edited By Vijay, Updated: 01 Jun, 2024 04:04 PM

हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों पर जारी चुनाव के तहत दोपहर बाद 3 बजे तक 58.41 प्रतिशत हो चुका है जबकि 6 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए 55.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा सीटों पर जारी चुनाव के तहत दोपहर बाद 3 बजे तक 58.41 प्रतिशत हो चुका है जबकि 6 विधानसभा सीटों उपचुनाव के लिए 55.59 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं आम जनता के साथ दिग्गज नेताओं ने भी अपने-अपने पोलिंग बूथों पर चुनाव डाले।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के भवडां राजकीय प्राथमिक विद्यालय में परिवार सहित मतदान किया।

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार सहित मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बेटी आस्था अग्निहोत्री के साथ गांव गोंदपुर जयचंद के मतदान केंद्र में मतदान किया।

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने बशील मतदान केंद्र पर परिवार सहित मतदान किया।

कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने मतदान किया।

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने परिवार समेत मतदान किया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं श्रीनयनादेवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने परिवार के साथ बस्सी बूथ पर जाकर मतदान किया।

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने पटलांदर में परिवार सहित मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र बड़सर के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया ने बूथ नंबर 96 लोहरली कलवाल में मतदान किया।

रौड़ा सेक्टर वार्ड नंबर 3 में सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मतदान किया।

इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने इंदौरा पोलिंग बूथ पर अपने पारिवारिक सदस्यों सहित मतदान किया।

मंत्री यादविंदर गोमा ने 08-मतदान केंद्र प्रनोह पर परिवार सहित मतदान किया। वहीं पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने छोटा शिमला मतदान केन्द्र में मतदान किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here