Edited By Vijay, Updated: 05 Aug, 2025 11:34 AM

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। जिला मंडी के चच्योट क्षेत्र में मंगलवार सुबह हालात ऐसे बन गए जैसे वहां बादल फट गया हो।
मंडी (रजनीश): हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार रात से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी है। जिला मंडी के चच्योट क्षेत्र में मंगलवार सुबह हालात ऐसे बन गए जैसे वहां बादल फट गया हो। तेज बारिश से कटवानी नाला अचानक उफान पर आ गया और इसके साथ आई मलबे की लहरों ने एक तीन कमरों वाले मकान को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। मकान में रह रहे परिवार के लोग समय रहते घर से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई, लेकिन उनका पूरा सामान पानी में बह गया। घटना के बाद से परिवार सदमे में है और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठा है।
24 घंटे में 151 मिमी बारिश, मंडी सबसे अधिक प्रभावित
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंडी में बीते 24 घंटे में 151 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस भारी बारिश के चलते जिले भर में नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और कई जगहों पर भू-स्खलन (लैंडस्लाइड) की घटनाएं भी सामने आई हैं।
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर यातायात ठप्प
बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंडी के समीप 4 मील, 9 मील और कैंचीमोड़ के पास हाईवे पर मलबा गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित है। प्रशासन की ओर से सड़कों को बहाल करने के प्रयास जारी हैं, लेकिन लगातार बारिश और जमीन खिसकने की वजह से दिक्कतें आ रही हैं।
गुटकर में उफनाई सुकेती खड्ड, जलस्तर बढ़ने से कई वाहन पानी में डूबे
जिले के गुटकर क्षेत्र में मूसलधार बारिश के चलते सुकेती खड्ड का जलस्तर अचानक काफी बढ़ गया। भारी बारिश के कारण खड्ड उफान पर आ गई और देखते ही देखते इसका पानी पास खड़ी कई गाड़ियों तक पहुंच गया। कुछ वाहन तो पूरी तरह से पानी में डूब गए, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन टीमें प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए और अधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेषकर मंडी, कुल्लू, चंबा, और कांगड़ा जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब बना रह सकता है।