Edited By Vijay, Updated: 08 Nov, 2023 06:55 PM

37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 34-23 से हराकर जीत दर्ज की और इसी के साथ हिमाचल की कबड्डी टीम नैशनल चैम्पियन बनी।
शिमला (अभिषेक): 37वीं राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने हरियाणा की टीम को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को 34-23 से हराकर जीत दर्ज की और इसी के साथ हिमाचल की कबड्डी टीम नैशनल चैम्पियन बनी। जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान में नाटी डाली।
बॉक्सिंग में आशीष कुमार नेगी ने रजत, आशीष कुमार भंडूर ने जीता कांस्य पदक
बॉक्सिंग स्पर्धा में 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमाचल के बॉक्सर आशीष कुमार नेगी ने रजत पदक जीता। फाइनल में आशीष को सर्विसिज के खिलाड़ी ने एक रोमांचक मुकाबले में हराया, जबकि 92 किलोग्राम भार वर्ग में प्रदेश के खिलाड़ी आशीष कुमार भंडूर ने कांस्य पदक जीता। गोवा में चल रही 37वीं राष्ट्रीय खेलों के 14वें दिन तक हिमाचल प्रदेश 11 पदक जीत चुका है। इसमें एथलैटिक्स 5000 मीटर एवं 10000 मीटर महिलाओं की दौड़ में एक-एक स्वर्ण पदक, तलवारबाजी में एक रजत पदक तथा एक कांस्य पदक और वुशू में 2 कांस्य पदक शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश ओलिम्पिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी, शेफ डी मिशन रमेश चौहान, डिप्टी शेफ डी मिशन विनोद कुमार और संतोष कुमार तथा प्रदेश ओलिम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डीडी तंवर, सदस्य एलआर वर्मा सहित कबड्डी कोच कृष्ण लाल, कुलदीप राणा, सुमन शर्मा एवं हैंडबाल कोच स्नेहलता शर्मा, मनोज कुमार और संगीता शर्मा सहित हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक डाॅ. राजीव कुमार तथा जिला खेल अधिकारी अनुराग वर्मा खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए फाइनल मैच में विशेष रूप से उपस्थित रहे और फाइनल में पहुंचे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई दी। डिप्टी शेफ डी मिशन विनोद कुमार ने बताया कि 9 नवम्बर को राष्ट्र्रीय खेलों का समापन समारोह मुखर्जी इंडोर स्टेडियम पणजी में आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here