Edited By Jyoti M, Updated: 20 Jan, 2025 12:25 PM
रविवार को हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। तापमान में वृद्धि के बावजूद ठंड बनी रही। रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा जैसे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ, जबकि शिमला और कई अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे। अटल टनल...
हिमाचल डेस्क। रविवार को हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर हिमपात हुआ, जबकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहे। तापमान में वृद्धि के बावजूद ठंड बनी रही। रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा जैसे क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ, जबकि शिमला और कई अन्य स्थानों पर बादल छाए रहे।
अटल टनल रोहतांग, जो चार दिन तक बंद थी, अब पर्यटकों के लिए फिर से खोल दी गई है। हालांकि, केवल फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही यहां जाने की अनुमति है। मनाली में दिनभर बादल रहे, लेकिन हिमपात की उम्मीद लगाए पर्यटकों को निराशा का सामना करना पड़ा।
कोहरा और मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोहरा रहेगा, जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है। 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा, जिसका असर 24 जनवरी तक रहेगा। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना है।
पंजाब में पड़ी धुंध की वजह से रविवार को भी ऊना में दो रेलगाड़ियां देरी से पहुंचीं। हिमाचल एक्सप्रेस 49 मिनट की देरी से ऊना व 32 मिनट की देरी से दौलतपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस 55 मिनट की देरी से ऊना व एक घंटे की देरी से अंब-अंदौरा पहुंची। वहीं भुंतर एयरपोर्ट से रविवार को तीनों उड़ानें भरी गईं। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट से भी दोनों उड़ानें सुचारू रूप से हुईं। गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी उड़ानें सुचारू रूप से हो रही हैं।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात
रोहतांग दर्रा समेत लाहुल और मनाली घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। घाटी में ठंड बढ़ गई है, और आगामी दिनों में यदि हिमपात होता है, तो मनाली में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। आने वाले दिनों में मौसम के और बदलाव की संभावना बनी हुई है।