Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jan, 2025 01:11 PM
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। सोमवार सुबह से रोहतांग, कोकसर, केलांग और आसपास के कई रिहायशी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। कुल्लू और शिमला में भी सुबह से हल्के...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। सोमवार सुबह से रोहतांग, कोकसर, केलांग और आसपास के कई रिहायशी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। कुल्लू और शिमला में भी सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है।
किसानों और बागवानों की उम्मीदें
इस मौसम में किसान और बागवान अच्छी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं। लाहौल क्षेत्र में हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण अभी भी 50 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
बतां दे कि 7 से 9 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 10 और 11 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 12 जनवरी से मौसम दोबारा साफ रहने की उम्मीद है।
कोहरे का येलो अलर्ट
निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 6 से 8 जनवरी के बीच घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में इन इलाकों के निवासियों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वर्तमान स्थिति
बर्फबारी के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ा है। पर्यटकों के लिए यह मौसम रोमांचक हो सकता है, लेकिन स्थानीय लोगों को इसके चलते आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारी सड़कों को जल्द बहाल करने के प्रयास में जुटे हैं।