Edited By Jyoti M, Updated: 11 Feb, 2025 11:43 AM
सोमवार को अटल टनल रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा में हल्का हिमपात हुआ। यह हिमपात पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ। हालांकि, निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ आज, 11 फरवरी तक सक्रिय...
हिमाचल डेस्क। सोमवार को अटल टनल रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा में हल्का हिमपात हुआ। यह हिमपात पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हुआ। हालांकि, निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ आज, 11 फरवरी तक सक्रिय रहेगा, जिससे प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हिमपात और वर्षा की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने आगे अनुमान जताया है कि 12, 13 और 14 फरवरी के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। इन तीन दिनों के दौरान न तो कोई विशेष वर्षा होगी और न ही कोई खास मौसम परिवर्तन होगा। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ 15 फरवरी को फिर से सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में मौसम में बदलाव आ सकता है। 15 फरवरी को सक्रिय होने वाला यह पश्चिमी विक्षोभ फिर से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और वर्षा का कारण बनेगा।
हालांकि, प्रदेश के उच्च इलाकों में ठंडक और बर्फबारी का असर अधिक देखने को मिल सकता है।