Himachal Weather: मौसम में हुए बदलाव से जनजीवन प्रभावित, 500 से अधिक सड़कें बंद, बिजली-पानी की भी सप्लाई बाधित

Edited By Jyoti M, Updated: 01 Mar, 2025 11:05 AM

himachal weather life affected due to change in weather

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं, जब अफगानिस्तान से आ रही पश्चिमी हवाओं के साथ जमीनी स्तर से लेकर मध्य स्तर तक अधिक नमी की मात्रा ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात, बादल फटने और वर्षा का सिलसिला...

हिमाचल डेस्क। हाल ही में हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं, जब अफगानिस्तान से आ रही पश्चिमी हवाओं के साथ जमीनी स्तर से लेकर मध्य स्तर तक अधिक नमी की मात्रा ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात, बादल फटने और वर्षा का सिलसिला शुरू कर दिया। इससे जहां एक तरफ प्रदेश में तीन महीनों के सूखे का असर कम हुआ, वहीं दूसरी तरफ जनजीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है।

चंबा जिले के पांगी घाटी के कोकरोलू गांव में हिमस्खलन के कारण बर्फ के नीचे दबे हुए एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला। इसी तरह, लाहुल स्पीति के दालंग क्षेत्र में भी हिमस्खलन हुआ, जिसमें दो पर्यटक बर्फ में दब गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने बहादुरी से बचाया।

वहीं, कांगड़ा के बड़ा भंगाल घाटी के लुहारड़ी क्षेत्र में बादल फटने के कारण ऊहल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे बरोट बांध के गेट खोलने पड़े। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ताजा हिमपात भी हुआ है। रोहतांग में जहां छह फीट बर्फ गिरी, वहीं अटल टनल रोहतांग में साढ़े चार फीट, कोठह में चार फीट, और किन्नौर में करीब डेढ़ फीट बर्फबारी हुई है। यह स्थिति राज्य के लिए चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल्लू जिले के सेऊबाग क्षेत्र में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है। भारी वर्षा और ताजा हिमपात के कारण प्रदेश भर में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं, जिससे पांच नेशनल हाईवे सहित 583 सड़कें बंद हो गई हैं। इन बंद सड़कों के कारण यात्रा और परिवहन की स्थिति बेहद जटिल हो गई है। इसके अलावा, 2263 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण सैंकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, 279 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे पानी की आपूर्ति में भी दिक्कतें आई हैं।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और वर्षा का सिलसिला वीरवार रात से जारी है, और मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी और वर्षा का अनुमान जताया है। इसके साथ ही, 4 और 5 मार्च को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण व्यापक हिमपात और वर्षा होने की संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि कुल्लू और मंडी में अत्यधिक वर्षा हुई है, जबकि किन्नौर और लाहुल स्पीति में भारी हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान से आ रही हवाओं के कारण जमीनी सतह से लेकर मध्य स्तर तक अत्यधिक नमी का संचार हुआ, जिससे इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और वर्षा हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!