Edited By Rahul Singh, Updated: 25 Aug, 2024 09:30 AM
राजधानी शिमला, ऊना, धर्मशाला और सोलन में शनिवार दोपहर बाद फिर बादल बरसने का समाचार मिला है। बता दें कि 27 और 28 अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। 29 अगस्त को फिर मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने के आसार हैं।
हिमाचल। राजधानी शिमला, ऊना, धर्मशाला और सोलन में शनिवार दोपहर बाद फिर बादल बरसने का समाचार मिला है। बता दें कि 27 और 28 अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। 29 अगस्त को फिर मौसम साफ रहने के साथ धूप खिलने के आसार हैं।
प्रदेश में 73 सड़कें और 53 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे
शनिवार को प्रदेश में 73 सड़कें और 53 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। जिला शिमला में 35, मंडी में 20, कांगड़ा में 9, कुल्लू में 6, किन्नौर में दो और ऊना में एक सड़क अभी भी बंद है। प्रदेश में शनिवार सुबह के समय शिमला में बादल और धुंध छाई रही। दोपहर करीब सवा एक बजे से ढाई बजे तक शहर में भारी बारिश हुई।
शिमला में 11, धर्मशाला में 28, ऊना में 15, सोलन में 37, जुब्बड़हट्टी में 11 और बरठीं में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। हमीरपुर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।