Himachal Weather: राज्य के इन 5 जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, कोहरे का भी अलर्ट जारी

Edited By Jyoti M, Updated: 23 Nov, 2024 05:00 PM

himachal weather chances of rain and snowfall in these high altitude areas

हिमाचल प्रदेश में इस समय मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी दिनों में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर,...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में इस समय मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी दिनों में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

वहीं, राज्य के अन्य हिस्सों में अगले सात दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान में भी कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होने वाला है, हालांकि अगले दो दिनों के बाद कुछ स्थानों पर तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। शिमला और अन्य प्रमुख शहरों में आज धूप खिली रही है। इस बीच, बिलासपुर और सुंदरनगर में सुबह और शाम के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

53 दिनों में सामान्य से 98 फीसदी कम बरसे बादल 

हिमाचल प्रदेश में बीते 53 दिनों में सामान्य से 98 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। कई जिलों में सूखे जैसी स्थिति है। इस अवधि के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। 

बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारी

मंडी जिला प्रशासन ने बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्णय लिया है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बर्फबारी से पहले आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

लोक निर्माण विभाग को भी खास तौर पर उन स्थानों की पहचान करने को कहा गया है, जहां बर्फबारी के दौरान सड़कें बंद हो सकती हैं। इसके अलावा बर्फबारी के अलर्ट के दौरान संबंधित क्षेत्रों के अधिकारी और कर्मचारियों को अपने कार्य क्षेत्र में ही बने रहने की हिदायत दी गई है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!