Edited By Vijay, Updated: 04 Mar, 2025 10:47 PM

हिमाचल में मार्च के महीने में ठंड बढ़ी गई है। बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा के ऊपरी इलाकों में मंगलवार दोपहर तक बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश...
शिमला (राजेश): हिमाचल में मार्च के महीने में ठंड बढ़ी गई है। बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिमला, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चम्बा के ऊपरी इलाकों में मंगलवार दोपहर तक बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि निचले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश हो रही है। बर्फबारी से शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे-5 नारकंडा में अवरुद्ध है, जिससे वाहनों को वाया सुन्नी-सैंज होकर भेजा जा रहा है। लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी से वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से अगले चार दिन तक राहत मिलेगी। 5 से 8 मार्च तक मौसम साफ बना रहेगा। बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में अभी तक 300 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिससे ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और शिमला जिलों में कई सड़कें बंद पड़ी हैं। मनाली-लेह और आनी-कुल्लू नैशनल हाईवे पर भी यातायात ठप्प हो गया है। इसके अलावा करीब 400 बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। प्रशासन बंद पड़े मार्गों को बहाल करने के प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से कार्य में कठिनाई आ रही है।
कोठी में 33 व केलंग में 20 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज
मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। कोठी में 33 सैंटीमीटर, केलंग में 20 सैंटीमीटर, कुकुमसेरी में 16 सैंटीमीटर, रोहतांग जोत में 6 सैंटीमीटर, कल्पा में 5 सैंटीमीटर और सांगला में 4 सैंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं न्यूनतम तापमान में औसतन 0.4 डिग्री सैल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। कई स्थानों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -5.2 डिग्री, ताबो में -4.5 डिग्री, केलंग में -4.4 डिग्री, कल्पा में -1.2 डिग्री, मनाली में 0.2 डिग्री और शिमला में 4 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
9 और 10 मार्च को फिर से मौसम खराब
मौसम विभाग निदेशक का कहना है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होगी, हालांकि 5 से 8 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 9 और 10 मार्च को फिर से मौसम खराब होगा और प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here