Edited By Kuldeep, Updated: 04 Aug, 2025 07:44 PM

लंबे समय से नियुक्ति के इंतजार में बैठे ड्राइंग शिक्षकों को अब राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ड्राइंग शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।
शिमला (ब्यूरो): लंबे समय से नियुक्ति के इंतजार में बैठे ड्राइंग शिक्षकों को अब राहत मिलने वाली है। मुख्यमंत्री सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ड्राइंग शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। राज्य के 314 ड्राइंग टीचर्स को नियुक्ति देने के लिए नियुक्ति पत्र तैयार हो गए हैं। इन्हें 8 अगस्त को नियुक्तियां दी जाएंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पीटरहाॅफ में भव्य आयोजन की तैयारी है। सीएम स्वयं इस कार्यक्रम में आकर नए कला अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
लंबे इंतजार और कोर्ट प्रक्रिया से जूझने के बाद कला अध्यापक बने इन शिक्षकों को 8 अगस्त को स्थायी नौकरी मिल जाएगी। ऐसे में लंबे संघर्ष के बाद अब ड्राइंग शिक्षक भी रोजगार पा लेंगे, हालांकि इन शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां पर लंबे समय से शिक्षक ही नहीं हैं।