Edited By Kuldeep, Updated: 04 Aug, 2025 09:45 PM

बद्दी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नालागढ़ के एक होटल में रेड की और देह व्यापार का भंडाफोड़ करके 7 महिलाओं को रैस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार प्रभारी थाना नालागढ़ राकेश राय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सैणीमाजरा स्थित एक होटल में...
बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नालागढ़ के एक होटल में रेड की और देह व्यापार का भंडाफोड़ करके 7 महिलाओं को रैस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार प्रभारी थाना नालागढ़ राकेश राय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सैणीमाजरा स्थित एक होटल में योजनाबद्ध तरीके से रेड कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। नकली ग्राहक बनाकर भेजे गए पुलिस कर्मचारी की सूचना पर होटल में छापेमारी की गई। पूछताछ में सामने आया कि होटल का संचालन गफूर मोहम्मद व खलील मोहम्मद निवासी मंझोली नालागढ़ द्वारा किया जा रहा था, जबकि होटल कर्मचारी गोपाल पुत्र प्रेम बहादुर निवासी गांव वार्ड नं-2 नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश ग्राहकों से पैसे लेकर महिलाओं को सौंपता था।
होटल से 7 महिलाओं को रैस्क्यू किया गया, जिनमें हरियाणा, पंजाब व बिहार की महिलाएं शामिल थीं। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना नालागढ़ में इस संबंध में गोपाल, गफूर मोहम्मद व खलील मोहम्मद के विरुद्ध अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3 व 4 के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।