शिमला में बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे, सीएम सुक्खू ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कही बड़ी बात, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 08 Dec, 2023 11:17 PM

himachal top 10 news

हिमाचल में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। शिमला को बढ़ते ट्रैफिक कंजैशन से निजात दिलाने के लिए सरकार रोपवे ट्रांसपोर्ट को विकसित करने जा रही है, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे ट्रांसपोर्ट प्रोजैक्ट...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। शिमला को बढ़ते ट्रैफिक कंजैशन से निजात दिलाने के लिए सरकार रोपवे ट्रांसपोर्ट को विकसित करने जा रही है, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे ट्रांसपोर्ट प्रोजैक्ट होगा। मुख्यमंंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। अब माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालु भी माता श्री चिंतपूर्णी का 3डी मॉडल स्मृतिचिह्न खरीद सकेंगे। करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में करीब 10 अधिकारी व कर्मचारी भी एसआईटी के जांच दायरे में चल रहे हैं। प्रदेश हाईकोर्ट ने एक ही मुद्दे पर बार-बार पुनर्विचार याचिकाएं दायर करने पर शिक्षा विभाग पर जुर्माना लगाया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान और नगर निगम सोलन के मेयर का चुनाव ही काफी है यह बताने के लिए कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच किस तरह का तालमेल है। अंतर्राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की एलिन काल्टा ने 2 मैडल हासिल किए हैं। लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। बरोटीवाला थाना के अंतर्गत शिवालिक नगर में एक तेज रफ्तार निजी बस ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अम्ब पुलिस ने अन्दौरा क्षेत्र में हमीरपुर निवासी 2 युवकों को 16 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी की संभावना
हिमाचल में एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। दिसम्बर माह में इस बार राजधानी शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों सहित पर्यटकों को बर्फ गिरने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 11 दिसम्बर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे 11 व 12 दिसम्बर को प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर वर्षा व हिमपात होने की संभावनाएं हैं।

शिमला में बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे : मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को बढ़ते ट्रैफिक कंजैशन से निजात दिलाने के लिए सरकार रोपवे ट्रांसपोर्ट को विकसित करने जा रही है, जो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे ट्रांसपोर्ट प्रोजैक्ट होगा। विश्व में सबसे बड़ा 32 किलोमीटर का प्रोजैक्ट दक्षिण अमेरिका के बोलिविया में है। 

हिमाचल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात
मुख्यमंंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार इसी साल कर दिया जाएगा। सीएम शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे। एक साल के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि सरकार ने 365 दिनों में 365 फैसले लिए हैं। 

अब श्रद्धालु भी खरीद सकेंगे माता श्री चिंतपूर्णी का 3D मॉडल स्मृतिचिन्ह
अब माता श्री चिंतपूर्णी में आने वाले श्रद्धालु भी माता श्री चिंतपूर्णी का 3डी मॉडल स्मृतिचिह्न खरीद सकेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को डीसी राघव शर्मा और नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग टैक्नोलॉजी कांगड़ा के निदेशक डाॅ. राहुल चंद्रा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डीसी ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी के 3डी स्मृतिचिह्न में मंदिर के गर्भगृह के प्रमाणिक स्वरूप को निफ्टि द्वारा उकारा गया है। 

Cryptocurrency Scam: एसआईटी के जांच दायरे में 10 सरकारी मुलाजिम
करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में करीब 10 अधिकारी व कर्मचारी भी एसआईटी के जांच दायरे में चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार छानबीन में खुलासा हुआ है कि संबंधित मुलाजिमों ने क्रिप्टो करंसी में निवेश कर 2 करोड़ से अधिक का प्रॉफिट लिया, ऐसे में जांच टीम हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। 

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- यह जश्न नहीं, मंथन का समय
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान और नगर निगम सोलन के मेयर का चुनाव ही काफी है यह बताने के लिए कि प्रदेश में सरकार और संगठन के बीच किस तरह का तालमेल है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि सोलन में कांग्रेस पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर दूसरी बागी महिला मेयर बन गई और भाजपा को डिप्टी मेयर का पद मिल गया। 

एक ही मुद्दे पर बार-बार पुनर्विचार याचिकाएं दायर करने पर शिक्षा विभाग को जुर्माना
प्रदेश हाईकोर्ट ने एक ही मुद्दे पर बार-बार पुनर्विचार याचिकाएं दायर करने पर शिक्षा विभाग पर 50000 रुपए का जुर्माना लगाया। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने जुर्माने की राशि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने के आदेश दिए।

हिमाचल की एलिन ने अंतर्राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड व सिल्वर मैडल
अंतर्राष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की एलिन काल्टा ने 2 मैडल हासिल किए हैं। एलिन ने रूस के मॉस्को में हाल ही में आयोजित हुई इस ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में अंडर 11 श्रेणी में भाग लेते हुए प्रतियोगिता में 2 मैडल जीते, जिसमें एक गोल्ड व एक सिल्वर मैडल शामिल हैं। 

रेलवे कंपनी ने टनल नंबर-10 में की ब्लास्टिंग, उग्र ग्रामीणों ने बंद करवाया काम
खैरियां गांव के ग्रामीणों ने रात को टनल में ब्लास्टिंग करने पर रेलवे कंपनी का काम बंद करवा दिया। रेललाइन जो भानुपल्ली से बिलासपुर के बैरी तक बनाई जा रही है, उसके अंतर्गत खैरियां गांव के नीचे से टनल नंबर-10 का निर्माण किया जा रहा है। इसी टनल निर्माण के दौरान की जा रही ब्लास्टिंग से लोगों के मकानों में दरारें आ रही हैं और उनकी उपजाऊ कृषि भूमि भी नष्ट हो रही है। 

HPPSC: 10 दिसम्बर को 148 परीक्षा केंद्रों में होगी कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा
लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी में कंडक्टरों के 360 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। प्रदेश भर में इन पदों के लिए 10 दिसम्बर को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। लोक सेवा आयोग ने प्रदेश भर में 148 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं जिसमें 43068 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। 

बद्दी में ओवरटेक कर रही बस ने महिला को रौंदा, मौके पर मौ*त
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन मे आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं। ताजा मामला बद्दी के बरोटीवाला थाना के अंतर्गत शिवालिक नगर का है, जहां पर एक तेज रफ्तार निजी बस ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान पूजा देवी निवासी बिहार के रूप में हुई है।

अंदौरा में कार से 16 ग्राम चिट्टा पकड़ा, हमीरपुर के 2 युवक गिरफ्तार
अम्ब पुलिस ने अन्दौरा क्षेत्र में हमीरपुर निवासी 2 युवकों को 16 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार वीरवार रात्रि हैड कांस्टेबल दीपक कुमार व हैड कांस्टेबल मंजीत पर आधारित पुलिस टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान अम्ब-गगरेट रोड पर अन्दौरा में शक के आधार पर एक कार को जांच के लिए रोका गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!