हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, बिजली बेचने व खरीदने के लिए सरकार स्थापित करेगी ऊर्जा ट्रेडिंग डैस्क, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 18 Sep, 2023 12:02 AM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। हिमाचल में बिजली के व्यापार को बढ़ावा देने और बिजली को बेचने और खरीदने के लिए प्रदेश सरकार एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डैस्क स्थापित करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को भी बारिश का यैलो...

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। हिमाचल में बिजली के व्यापार को बढ़ावा देने और बिजली को बेचने और खरीदने के लिए प्रदेश सरकार एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डैस्क स्थापित करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को भी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत चल रही छानबीन में 3 कंपनियों के साथ ही 22 से अधिक व्यक्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच दायरे में आ गए हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पारंपरिक कौशल युक्त श्रमिकों के स्वरोजगार व मान-सम्मान के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से मानसून सत्र के दौरान रचनात्मक सहयोग की अपील की है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी संविधान तथा सनातन को अपमानित कर रहे हैं। जिला किन्नौर के निगुलसरी के पास गत 7 सितम्बर की रात को भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को रविवार दोपहर बाद छोटे व बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। दंपति के बीच कहासुनी क्या हुई कि पत्नी ने आवेश में आकर पति को बांध कर उसकी आंखों में मिर्च डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और स्वयं बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर डाला। ऊना-नंगल रोड पर डीएवी स्कूल के समीप 2 गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें काफी युवक घायल हुए हैं। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिना बिल के पौने 2 करोड़ रुपए के 2 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण सहित व्यापारी को पकड़ा।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

हिमाचल में आज यैलो अलर्ट, जानिए कब तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार सोमवार को भी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। मैदानी व मध्यम क्षेत्रों वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा/हिमपात होने के आसार हैं।

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र आज से, हंगामे की पूरी संभावना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा। 7 दिन के इस सत्र के हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। सत्र के पहले दिन प्रदेश को गत 2 माह में भारी बारिश से आई आपदा से हुए नुक्सान को लेकर चर्चा होगी। इससे संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में पेश करेंगे। 

हिमाचल से बिजली बेचने व खरीदने के लिए सरकार स्थापित करेगी ऊर्जा ट्रेडिंग डैस्क
हिमाचल में बिजली के व्यापार को बढ़ावा देने और बिजली को बेचने और खरीदने के लिए प्रदेश सरकार एकल ऊर्जा ट्रेडिंग डैस्क स्थापित करेगी। सरकार ने राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में विद्युत व्यापार रणनीतियों और क्रय-विक्रय के समन्वय में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए यह निर्णय लिया है। 

ED के निशाने पर 3 कंपनियों सहित 22 से अधिक लोग, पुलिस विभाग से मांगा ये रिकॉर्ड
धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत चल रही छानबीन में 3 कंपनियों के साथ ही 22 से अधिक व्यक्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच दायरे में आ गए हैं। इसी कड़ी में ईडी की शिमला शाखा द्वारा प्रदेश पुलिस मुख्यालय से पत्राचार कर संबंधित निजी कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज शिकायत और एफआईआर की प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध करवाने को कहा है।

श्रमिकों के स्वरोजगार व मान-सम्मान के लिए शुरू की पीएम विश्वकर्मा योजना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पारंपरिक कौशल युक्त श्रमिकों के स्वरोजगार व मान-सम्मान के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। पिछले 70 वर्षों में लोगों को बताया गया कि यदि डिग्री होगी तभी उनका जीवनस्तर अच्छा होगा जबकि ऐसा नहीं है। 

मानसून सत्र काे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष-विपक्ष से की सहयोग की अपील
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सभी सदस्यों से मानसून सत्र के दौरान रचनात्मक सहयोग की अपील की है। रविवार को विधानसभा सचिवालय में मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान तथा मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा मौजूद थे।

संविधान व सनातन की धज्जियां उड़ा रहे कांग्रेस व उसके सहयोगी
कांग्रेस व उसके सहयोगी संविधान तथा सनातन को अपमानित कर रहे हैं। यह बात प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना को शिमला में शुरू करने पहुंचे केंद्रीय युवा सेवाएं, खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही। 

10 दिन बाद निगुलसरी के पास NH-5 बहाल, मंत्री जगत सिंह नेगी ने वाहनों को दिखाई हरी झंडी
जिला किन्नौर के निगुलसरी के पास गत 7 सितम्बर की रात को भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को रविवार दोपहर बाद छोटे व बड़े सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। रविवार को 10 दिन बाद मार्ग के बहाल होने से वाहन चालकों सहित जिले के लोगों व बागवानों ने राहत की सांस ली है तथा जिला किन्नौर फिर से देश-दुनिया से जुड़ गया है।

आंखों में मिर्च डालकर पति को जलाने का प्रयास, पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
दंपति के बीच कहासुनी क्या हुई कि पत्नी ने आवेश में आकर पति को बांध कर उसकी आंखों में मिर्च डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और स्वयं बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर डाला। दंपति नेपाली मूल का बताया जा रहा है, जो शिमला के शरकला में किराए के मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात के समय दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

पेड़चा में 25 वर्ष बाद हुआ महर्षि मार्कंडेय और माता जालपा घाट पोखरी का मिलन
कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मोहनी के पाटन वार्ड स्थित माता भराड़ी के मंदिर में आराध्य देव महर्षि मार्कंडेय के सम्मान में सायर उत्सव मनाया गया। स्थानीय लोगों व देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के महासचिव टीसी महंत, कारदार रमेश शर्मा, कमली राम, प्रधान लाल चंद चौहान, पुजारी नरोत्तम दत्त शर्मा आदि ने बताया कि इस वर्ष पेड़चा शौयरी जातर के लिए मार्कंडेय ऋषि के हारियानों ने सीमावर्ती क्षेत्र मंडी सराज की घाट पोखरी की अधिष्ठात्री माता जालपा को हारगी उत्सव के लिए आमंत्रित किया है। 

ऊना में 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष, आर्म्ज एक्ट सहित क्रॉस एफआईआर दर्ज
ऊना-नंगल रोड पर डीएवी स्कूल के समीप 2 गुटों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें काफी युवक घायल हुए हैं। आरोप है कि इस मारपीट में तेजधार हथियारों का जमकर प्रयोग हुआ। घायल युवकों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया और यहां भी दोनों पक्षों के काफी संख्या में युवा जमा हो गए और आपस में भिड़ गए, जिसके चलते अस्पताल में माहौल भी तनावपूर्ण हो गया। 

अम्ब में बिना बिल के पौने 2 करोड़ रुपए के आभूषण पकड़े, व्यापारी को 10.32 लाख का जुर्माना
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने बिना बिल के पौने 2 करोड़ रुपए के 2 किलो 800 ग्राम सोने के आभूषण सहित व्यापारी को पकड़ा। विभाग ने उससे 10 लाख 32 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम विभाग के अधिकारी प्रदीप ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब से हिमाचल की ओर एक व्यापारी सोने आदि के आभूषण लेकर आ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!