4 दिनों में 66 अनमोल जानें निगल गई बारिश, 800 करोड़ से जल निकासी प्रणाली को मजबूत करेगी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 17 Aug, 2023 05:48 AM

himachal top 10 news

रैड अलर्ट के बीच में 4 दिन प्रदेश में हुई तबाही की बारिश ने भूस्खलन व बाढ़ आने की घटनाओं में 66 लोगों को निगल लिया है। सीएम खुखविंदर सिंह ने कहा कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने और राज्य के शहरी जल निकासी प्रणालियों को मजबूत करने के लिए लगभग 800 करोड़...

शिमला (ब्यूरो): रैड अलर्ट के बीच में 4 दिन प्रदेश में हुई तबाही की बारिश ने भूस्खलन व बाढ़ आने की घटनाओं में 66 लोगों को निगल लिया है। सीएम खुखविंदर सिंह ने कहा कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने और राज्य के शहरी जल निकासी प्रणालियों को मजबूत करने के लिए लगभग 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। 17 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेले को लेकर मंदिर न्यासों ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। पौंग बांध से छोड़े जा रहे लगभग 1.50 लाख क्यूसिक पानी से उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति में फंसे लोगों के बचाव के लिए मंगलवार से शुरू हुआ रैस्कयू ऑप्रेशन बुधवार को भी दिन भर जारी रहा। शिमला जिला के समरहिल के शिव मंदिर और कृष्णानगर में सामने आईं 2 हृदय विदारक घटनाओं में अब तक रैस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान 16 शवों को बरामद कर लिया गया है। सिरमौर जिले के संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत हरिपुरधार क्षेत्र में कांग्रेसी नेता  के भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश ने कहर बरपा दिया है। बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह रही हैं। चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र में एक किशोर कलम खड्ड में बह गया है। जिला किन्नौर के पांगी में काशंग नामक स्थान पर चट्टान के नीचे दबने से महिला व पुरुष की मौत हो गई। पुलिस चौकी जोघों ने ट्रकों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

4 दिनों में 66 लोग की मौत, 6.75 अरब की संपत्ति का नुक्सान
रैड अलर्ट के बीच में 4 दिन प्रदेश में हुई तबाही की बारिश ने भूस्खलन व बाढ़ आने की घटनाओं में 66 लोगों को निगल लिया है जबकि 6.75 अरब की संपत्ति को नुक्सान हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार 12 से लेकर 16 अगस्त दोपहर 12 बजे तक यह नुक्सान प्रदेशभर में हुआ है, जिसमें सबसे अधिक तबाही मंडी व शिमला जिला में हुई है। 

राज्य में 800 करोड़ से जल निकासी प्रणाली को किया जाएगा मजबूत
भविष्य में आपदाओं के प्रभाव को कम करने और राज्य के शहरी जल निकासी प्रणालियों को मजबूत करने व पहाड़ी अस्थिरता को रोकने के उचित प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार एक व्यापक, दीर्घकालिक आपदा योजना तैयार कर रही है, जिसके कार्यान्वयन के लिए लगभग 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। 

चिंतपूर्णी में 24 घंटे और नयनादेवी में 22 घंटे तक खुले रहेंगे मंदिर के कपाट
17 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी मेले को लेकर मंदिर न्यासों ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं। प्रदेश के शक्तिपीठों को मेलों के लिए सजा दिया गया है। एसडीएम एवं मेला सहायक अधिकारी चिंतपूर्णी विवेक महाजन ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धांलुओं के लिए 24 घंटे चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट खुले रहेंगे। 

इंदौरा और फतेहपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 1750 लोग रैस्क्यू, 400 लोग अभी फंसे
पौंग बांध से छोड़े जा रहे लगभग 1.50 लाख क्यूसिक पानी से उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति में फंसे लोगों के बचाव के लिए मंगलवार से शुरू हुआ रैस्कयू ऑप्रेशन बुधवार को भी दिन भर जारी रहा। पौंग जलाशय के बहाव क्षेत्र में बाढ़ के कारण इंदौरा और फतेहपुर क्षेत्र की 27 पंचायतें प्रभावित हुई हैं।

समरहिल और कृष्णानगर में मलबे से अब तक 16 शव बरामद
शिमला जिला के समरहिल के शिव मंदिर और कृष्णानगर में सामने आईं 2 हृदय विदारक घटनाओं में अब तक रैस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान 16 शवों को बरामद कर लिया गया है। हालांकि दोनों जगहों पर अभी भी मलबा हटाने व रैस्क्यू करने का कार्य जारी है। 

हरिपुरधार में कांग्रेसी नेता के भाई की हत्या के मामले में 2 गिरफ्तार
सिरमौर जिले के संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत हरिपुरधार क्षेत्र में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के भाई 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही 2 आरोपियों को सोलन से गिरफ्तार किया है। 

कृष्णानगर में स्लाटर हाऊस समेत कई बहुमंजिला भवन जमींदोज, रिज मैदान पर पड़ी दरारें
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश ने कहर बरपा दिया है। बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह रही हैं। इससे शहर के लोग खौफजदा हो गए हैं। कृष्णानगर में नगर निगम का 28 करोड़ की लागत से बनाए गए स्लाटर हाऊस समेत कई बहुमंजिला भवन जमींदोज हो गए हैं। शहर का कृष्णानगर इलाका आपदा की दृष्टि से स्लाइडिंग जोन में आता है। 

दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गया किशोर बहा, पुलिस ने छेड़ा सर्च अभियान
चम्बा जिले के भटियात क्षेत्र में एक किशोर कलम खड्ड में बह गया है। किशोर की पहचान कृष ठाकुर (14) पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव दयोली डाकघर सदवां तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। 

पांगी के पास काशंग में चट्टान के नीचे दबने से 2 की मौत
जिला किन्नौर के पांगी में काशंग नामक स्थान पर चट्टान के नीचे दबने से महिला व पुरुष की मौत हो गई। हादसा गत मंगलवार शाम को पेश आया। मृतकों की पहचान हरीश कुमार (59) पुत्र देवा धन निवासी पांगी तहसील कल्पा, जिला किन्नौर व पार्वती देवी (54) पत्नी सोहन सिंह निवासी पांगी, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर के रूप में हुई है। 

ट्रकों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी जोघों ने ट्रकों से बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को बुधवार को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 19 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!