Edited By Rahul Singh, Updated: 17 Aug, 2024 02:52 PM
![himachal sadhna sharma crowned tribal queen](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_8image_14_50_555244314women-ll.jpg)
केलांग में आयोजित जनजातीय उत्सव में मेला कमेटी ने ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। बतां दें कि इस आयोजन में कई युवतियों ने हिस्सा लिया। चुनी गई ट्राइबल क्वीन का ताज साधना शर्मा के सिर सजा है। साधना को 15,000 रुपये की राशि दी गई। वहीं...
हिमाचल। केलांग में आयोजित जनजातीय उत्सव में मेला कमेटी ने ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। बतां दें कि इस आयोजन में कई युवतियों ने हिस्सा लिया। चुनी गई ट्राइबल क्वीन का ताज साधना शर्मा के सिर सजा है। साधना को 15,000 रुपये की राशि दी गई। वहीं भावना ठाकुर फर्स्ट रनरअप रहीं।
उन्हें 8,000 रुपये की राशि दी गई। मिनाक्षी शर्मा को द्वितीय रनरअप रहने पर 5,000 रुपये की राशि दी गई।