डलहौजी में बना हिमाचल का पहला अपसाइकल्ड पार्क

Edited By prashant sharma, Updated: 21 Dec, 2020 05:10 PM

himachal s first upcycled park in dalhousie

डलहौज़ी शहर की स्वच्छता एवं सौन्दर्य हेतु डलहौजी म्युनिसिपल कौंसिल एवं नेस्ले हिलदारी प्रतिबद्ध है। इसी सिलसिले में डलहौजी शहर के वार्ड नं. 4 सदर बाजार में हिलदारी नेस्ले एवं डलहौजी म्युनिसिपल कौंसिल

डलहौजी (शमशेर) : डलहौज़ी शहर की स्वच्छता एवं सौन्दर्य हेतु डलहौजी म्युनिसिपल कौंसिल एवं नेस्ले हिलदारी प्रतिबद्ध है। इसी सिलसिले में डलहौजी शहर के वार्ड नं. 4 सदर बाजार में हिलदारी नेस्ले एवं डलहौजी म्युनिसिपल कौंसिल द्वारा ऐंथिल करिएशन बैंगलोर की सहायता से हिमाचल प्रदेश के पहले अप्साइकल्ड पार्क का निर्माण किया गया है। इस पार्क के निर्माण में 107 पुराने टायर्स, मेटल वेस्ट एवं रीसाइकल्ड टाइल्स का प्रयोग किया गया। जिसका उद्देश्य पुराने कचरे के रीयूज और रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करते हुए शहर से प्लास्टिक को कम करना है।
PunjabKesari
यह जानकारी हिलदारी के संयोजक अनुराग ने देते हुए बताया कि पार्क में परिषद अध्यक्ष मनोज चढ्डा के मार्गदर्शन में म्युनिसिपल कौंसिल द्वारा ओपन जिम भी बनाया गया है। जो स्वच्छता के साथ साथ लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी योगदान देगा। इसी के साथ हिलदारी नेस्ले द्वारा शहर में 1.3 टन प्लास्टिक कचरे से बनी 10 अपसाइकल्ड बेंचेस एवं रीसाइकल्ड प्लास्टिक से बने डस्टबीन भी लगाए गए जिसको शहर की जनता एवम पर्यटकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। मनोज चड्ढा ने कहा कि म्युनिसिपल कौंसिल एवं हिलदारी द्वारा शहर के कचरा प्रबंधन हेतु कई प्रयास किये जा रहे है। जिसमें ये अपसाइकल्ड पार्क एवं सौंदर्यीकरण एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो शहर की जनता को बेहतर कचरा प्रबंधन की प्रेरणा देता रहेगा।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!