Edited By Vijay, Updated: 30 May, 2023 07:02 PM

प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी की डिग्री पूरी करने के लिए विद्यार्थियों को विशेष मौका दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत वर्ष 1990 के बाद के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश यूजी...
शिमला (प्रीति): प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी की डिग्री पूरी करने के लिए विद्यार्थियों को विशेष मौका दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इसके तहत वर्ष 1990 के बाद के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश यूजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं नहीं दे पाए या इसमें फेल हो गए, उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह सुनहरा मौका दिया है। इस दौरान विद्यार्थी बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री कोर्स में अपनी यूजी की डिग्री पूरी कर सकेंगे। इसके साथ ही पीजी के विद्यार्थियों को भी यह मौका दिया गया है। पीजी साइंस के कोर्सिज को छोड़कर बाकी सभी कोर्स में विद्यार्थियों को यह विशेष मौका दिया गया है। हालांकि इसमें एमए, एमएससी गणित कोर्स को भी शामिल किया गया है। इसके लिए प्रशासन द्वारा 10000 रुपए फीस तय की गई है, जो विद्यार्थियों को जमा करवानी होगी। गौर हो कि इस वर्ष 6 अप्रैल को हुई ईसी की बैठक में यह फैसला लिया गया था, जिसकी अब अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अगले वर्ष मार्च-अप्रैल में होंगी यूजी कोर्स की परीक्षाएं
यूजी डिग्री कोर्स के लिए फाइनल ईयर की परीक्षाएं अगले वर्ष यानी मार्च और अप्रैल 2024 में ली जाएंगी। हालांकि पीजी की परीक्षाएं इसी वर्ष जून में होंगी। पीजी कोर्स में ईवन सैमेस्टर की परीक्षाएं जून में होंगी जबकि ओड सैमेस्टर की परीक्षाएं नवम्बर, 2023 में होंगी, ऐसे में विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए अभी से तैयारी कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here