Edited By Jyoti M, Updated: 24 Dec, 2025 11:17 AM

‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत दाड़ला के गांव भलेठ में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में क्षेत्रवासियों ने विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
सुजानपुर। ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत दाड़ला के गांव भलेठ में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में क्षेत्रवासियों ने विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जंगली जानवरों द्वारा फसलों को पहुंचाए जा रहे नुक्सान से संबंधित जनशिकायत पर एसडीएम ने धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना के अधिकारियों को कॉपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत क्षेत्रवासियों को जंगली जानवरों को खेतों से भगाने के लिए हूटर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कुत्तों के एंटी रेबीज टीकाकरण के लिए अभियान शुरू करने, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र की पेयजल योजना की सफाई एवं क्लोरिनेशन सुनिश्चित करने और कृषि विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत खेतों की बाड़बंदी के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।