Edited By Vijay, Updated: 18 Aug, 2023 10:32 PM

हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा की तरफ से इसको लेकर राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) की तरफ अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा प्रभावित घोषित कर दिया गया है। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा की तरफ से इसको लेकर राजस्व विभाग (आपदा प्रबंधन) की तरफ अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि अब तक राज्य को प्राकृतिक आपदा से करीब 10000 करोड़ रुपए नुक्सान हो चुका है, ऐसे में केंद्र सरकार से अंतरिम राहत की पहली किस्त मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार मदद पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य पुलिस, होम गार्ड, दमकल विभाग एवं स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है। इस कारण जन-धन, पशु, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को भारी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा एवं इंदौरा में सरकार ने तत्परता से काम करते हुए लोगों के जीवन को बचाया है।
330 लोगों ने गंवाई जान, 12000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के कारण आई आपदा के चलते अब तक 330 लोगों की जान चली गई है, जबकि 12000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य में कृषि और बागवानी को भी भारी नुक्सान पहुंचा है तथा संचार व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कई क्षेत्रों में लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है।
आपदा को लेकर प्रधानमंत्री के समक्ष क्यों नहीं जाते चारों सांसद
मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश के चारों सांसदों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह चारों सांसद सदस्यों से पूछना चाहते हैं कि वे संसद सहित प्रधानमंत्री के समक्ष हिमाचल में आई आपदा का मुद्दा क्यों नहीं उठा रहे हैं। राज्य में आज विपदा की घड़ी आई है, ऐसे हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी आपदा की इस घड़ी में सरकार के प्रयासों की सराहना की है, जो हमारी पार्टी से नहीं है। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को न कांग्रेस देखनी चाहिए न बीजेपी, सिर्फ आपदा देखनी चाहिए और इसी के तहत कार्य करना चाहिए।
मोदी, शाह, नड्डा ने हाल तो पूछा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आपदा के समय कम से कम हाल तो पूछा कि वे राज्य की क्या मदद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय मदद की उम्मीद निर्वाचित सांसदों से की जा सकती थी, लेकिन सिर्फ राजनीति हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here