Edited By Jyoti M, Updated: 09 Jan, 2026 01:02 PM

राष्ट्रीय राजमार्ग-154 के अंतर्गत परौर के समीप वीरवार देर रात एक कार और एम्बुलैंस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एम्बुलैंस सड़क पर पलट गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जानकारी अनुसार कार मटौर की ओर से पालमपुर की तरफ जा रही थी जबकि सेवा भारती की...
सुलह, (वर्मा): राष्ट्रीय राजमार्ग-154 के अंतर्गत परौर के समीप वीरवार देर रात एक कार और एम्बुलैंस के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद एम्बुलैंस सड़क पर पलट गई और दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जानकारी अनुसार कार मटौर की ओर से पालमपुर की तरफ जा रही थी जबकि सेवा भारती की एम्बुलैंस मरीज को पालमपुर के चौकी खलेट में छोड़कर टांडा की ओर वापस लौट रही थी। कार में दो लोग सवार थे। कार सवार अमित कुमार (31) पुत्र राजकुमार तथा नवीन कुमार (36) पुत्र प्रीतम चंद, निवासी फरेढ़, घायल हो गए। हादसे के समय कार नवीन कुमार चला रहा था।
वहीं एम्बुलैंस चालक कमल कुमार (39) पुत्र देसराज, निवासी मकरोटी (शाहपुर) भी इस टक्कर में घायल हुआ है। टक्कर इतनी भयानक थी कि एम्बुलैंस सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, तभी टांडा में मरीज छोड़कर पालमपुर की ओर जा रही एक अन्य एम्बुलैंस ने मौके पर रुककर घायल को प्राथमिक उपचार दिया और बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया।
एम्बुलैंस चालक कमल ने बताया कि वह सेवा भारती की एम्बुलैंस में मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी जबकि एम्बुलैंस चालक ने बताया कि उसने हादसे से बचने का पूरा प्रयास किया और वाहन को कच्ची सड़क की ओर मोड़ दिया, लेकिन कार चालक की लापरवाही के कारण टक्कर हो गई, जिससे एम्बुलैंस पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व यातायात बहाली का कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।