पुलिस के स्थापना दिवस अवसर पर जयराम बोले-1000 पुलिस कांस्टेबल की होगी जल्द भर्ती(Video)

Edited By kirti, Updated: 02 Dec, 2019 04:55 PM

हिमाचल में पुलिस के 1000 पद भरे जाएंगे। दरअसल यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। प्रदेश में जनसंख्या बढ़ने के साथ ही पुलिस महकमे को मजबूत करने...

शिमला(तिलक): हिमाचल में पुलिस के 1000 पद भरे जाएंगे। दरअसल यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। प्रदेश में जनसंख्या बढ़ने के साथ ही पुलिस महकमे को मजबूत करने के लिए उसे समय समय पर बढ़ाने की आवश्यकता रहती है। साथ ही पुलिस कर्मियों को सेवानिवृति से तीन माह पूर्व एक पदौन्नति दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आज का दिवस पुलिस का मनोबल बढ़ाने का है।पुलिस ने विपरीत परिस्थितियों में कार्य किए हैं जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे शांत प्रदेश में जहां लोगों की भूमिका शांति बनाए रखने में रहती है वहीं पुलिस भी कठिन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है जिसके लिए वह साधुवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस आईटी युग मे हिमाचल पुलिस आधुनिक उपकरणों से लैस है। पुलिस को समाज मे केवल डर से न जाना जाए इसके विपरीत पुलिस समाज के एक सहयोगी के रूप में कार्य करे। उन्होंने कहा कि पुलिस समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए सराहनीय कार्य करती रहती है।एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त एक पुलिस कर्मी का मामला सामने आया था ,इस मामले में पुलिस को और सजग रहकर कार्य करने की आवश्यकता है कि कहां कमी रह गई और क्या किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी 2020 को 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस कर्मियों को पुलिस कर्मियों को विशेष सेवा मेडल प्रदान किये जाएंगे। वहीं आज पुलिस स्थापना दिवस के अवसर डीजीपी एसआर मरडी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत किया।स्वागत भाषण के उपरांत मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली तदोपरान्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा साइबर क्राइम पर नुक्कड़ नाटक के साथ आत्म रक्षा के गुरों का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। वहीं इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह भी मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!