देवभूमि के साथ-साथ शूरवीरों की भूमि है हिमाचल: मनकोटिया

Edited By prashant sharma, Updated: 21 Mar, 2021 11:24 AM

himachal is a land of knights along with devbhoomi mankotia

वभूमि हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ उन शूरवीरों की वीरभूमि हैं जिसने समय≤ पर अपनी शूरवीरता का परिचय देश को दिया है। यह बात भू.पू. सैनिक लीग हि.प्र. के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने गांव ठेहड़ा भडियाड़ा में लीग की कांगड़ा इकाई द्वारा आयोजित सम्मान...

गग्गल (अनजान) : देवभूमि हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ उन शूरवीरों की वीरभूमि हैं जिसने समय पर अपनी शूरवीरता का परिचय देश को दिया है। यह बात भू.पू. सैनिक लीग हि.प्र. के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने गांव ठेहड़ा भडियाड़ा में लीग की कांगड़ा इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि जहां यह गौरव का विषय है कि प्रदेश के अधिकतर परिवार सैन्य परिवारों से जुड़े हुए हैं, वहीं प्रदेश के 4 वीर जवानों ने परमवीर चक्र प्राप्त करके प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है। समारोह की जानकारी देते हुए लीग की कांगड़ा इकाई के प्रधान कैप्टन प्यार सिंह राणा तथा प्रवक्ता सूबे. मेजर प्रकाश सिंह मनकोटिया ने बताया कि समारोह में 7 वीर नारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में भू.पू. सैनिकों को पेश आ रही समस्याओं पर चिंतन-मंथन किया गया। समारोह में भू.पू. सैनिकों ने कहा कि वह देश की रक्षा और जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर लीग के महासचिव कर्नल वाई. एस. राणा ने सरकार द्वारा भू.पू. सनिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दीं। समारोह में 400 से ज्यादा भू.पू. सैनिकों और उनके परिजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!