हिमाचल के अस्पतालों को मिले 245 मेडिकल ऑफिसर, तैनाती के आदेश जारी

Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2022 08:57 PM

himachal hospitals got 245 medical officers

प्रदेश सरकार ने राज्य के अस्पतालों में 245 मेडिकल ऑफिसरों (एमबीबीएस) की तैनाती कर दी है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत दीक्षा ठाकुर को पीएचसी सेरी बंगलो मंडी, अर्पित को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक रोहड़ू...

शिमला (प्रीति): प्रदेश सरकार ने राज्य के अस्पतालों में 245 मेडिकल ऑफिसरों (एमबीबीएस) की तैनाती कर दी है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य की ओर से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत दीक्षा ठाकुर को पीएचसी सेरी बंगलो मंडी, अर्पित को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक रोहड़ू शिमला, श्वेता ठाकुर को पीएचसी पुर्थी चम्बा, इशिता ठाकुर को पीएचसी चौक मंडी, अरुणिका ठाकुर को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक धर्मशाला, नितिन कुमार को पीएचसी परवाड़ा मंडी, दीक्षा कौशल को पीएचसी बसंतपुर शिमला, कृतिका सिंह को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक शाहपुर, शिवानी शर्मा को पीएचसी मेहल हमीरपुर, अदिति रावत को पीएचसी बिझड़ी हमीरपुर, दीपिका ठाकुर को पीएचसी निहरी मंडी, शुभम ठाकुर को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक लाहौल-स्पीति, खुशबू को पीएचसी नारकंडा शिमला, शिवानी भारद्वाज को सीएच नौहराधार सिरमौर, प्रीति ठाकुर को पीएचसी बोगधार सिरमौर, मृदुल शर्मा को सीएच कोटगढ़ शिमला, निकिता को सीएच सराहन शिमला, एकता को सीएच भरमौर चम्बा, हिमांशु नड्डा को पीएचसी थानाकलां ऊना, दीपक शर्मा को सीएच राजगढ़ सिरमौर, विवेक शर्मा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक शिलाई सिरमौर, गौरव को पीएचसी हगवाल कांगड़ा, अनीश ठाकुर को पीएचसी छत्री मंडी, गौरव वर्मा को सीएस करसोग मंडी, नेहा राणा को पीएचसी धमेटा कांगड़ा, अंशुल ठाकुर को पीएचसी घीन कांगड़ा, सुचिता सेन को छलवाड़ा कांगड़ा, वैशाली को पीएचसी बड़ागांव शिमला, निखिल शर्मा को पीएचसी भेरी बिलासपुर, वैभव गौतम को पीएचसी धुंदन सोलन, मुकुल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक कसुम्पटी शिमला, शीतल कुमारी को पीएचसी किलबा किन्नौर, मनीष भार्गव को पीएचसी बणी सोलन, तरुण भारद्वाज को पीएचसी परागपुर कांगड़ा, अभिषेक शर्मा को पीएचसी दरकाटा कांगड़ा, शिवम शास्त्री को पीएचसी जालग कांगड़ा, अरनिका भंडारी को पीएचसी बालीचौकी मंडी, सुमन लता को पीएचसी ऊहल हमीरपुर, नवम धीमान को पीएचसी चुरुड़ू ऊना, अनुराग ठाकुर को पीएचसी पंथेरा बिलासपुर, मनप्रीत कौर को पीएचसी पाली मंडी, रवि तान्या को पीएचसी कमांद मंडी, प्रियंका को सीएस घुमारवीं, रोहित ठाकुर को पीएचसी कंडी कांगड़ा, शैलजा ठाकुर को पीएचसी बिझड़ी हमीरपुर, भावना को पीएचसी नग्गर कु ल्लू, अभिषेक को पीएचसी तकीपुर कांगड़ा, गौरव को पीएचसी पंडोल मंडी, शिल्पा चौधरी को पीएचसी गोखरा मंडी, संगीता को पीएचसी मणिकर्ण, शिवम महाजन को पीएचसी धरीणी कांगड़ा, रिद्धि पंडित को पीएचसी कटगांव किन्नौर, शिवानी ठाकुर को पीएचसी आनी कुल्लू, अजय को पीएचसी स्योह मंडी, साक्षी को पीएचसी रिब्बा किन्नौर, सपना देवी को पीएचसी थाटा मंडी, कंगन धर्माणी को पीएचसी झंडूता बिलासपुर, तमन्ना को पीएचसी लेडा मंडी, अंकित चटर्जी को पीएचसी दिग्गल सोलन, श्वेता मेहता को पीएचसी मलोखर बिलासपुर, अभिनव शर्मा को पीएचसी नम्होल बिलासपुर, बबली को पीएचसी जसूरगढ़ चम्बा, मीनल को पीएचसी मन्यारा कांगड़ा, मधुर मेहता को पीएचसी नाको किन्नौर, अंकित कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक जयसिंहपुर, शुभम धीमान को पीएचसी बड़ोह कांगड़ा, कुलभूषण को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक चुराह चम्बा, अक्षत शर्मा को पीएचसी भडारवाड़ मंडी, सोनल कौशल को पीएचसी स्वाहं बिलासपुर, वरुण वालिया को पीएचसी महाकाल कांगड़ा, कुणाल रावत को पीएचसी थोलंग लाहौल-स्पीति, हिमराज को पीएचसी शिकारी मंडी, नितिन शर्मा को पीएचसी नानावाल हमीरपुर, जतिन ठाकुर को पीएचसी सांगला किन्नौर, ईशानी वर्मा को पीएचसी निहरी मंडी, अभिजीत को पीएचसी रझूं कांगड़ा, रुचिका ठाकुर को पीएचसी छलवाड़ा कांगड़ा, श्रेया को पीएचसी धनेड़ हमीरपुर, शिवानी शर्मा को पीएचसी बग्गी मंडी, आशीष कुमार को पीएचसी कोटसोर मंडी, विशाल कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक ज्वालामुखी, रितु को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक कुल्लू, मोनिका ठाकुर को पीएचसी घणाहट्टी शिमला, ईशान को पीएचसी कुठाड़ सोलन, अलीशा को पीएचसी जांगला शिमला, मंजुल ठाकुर को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक सराज मंडी, प्रतिभा मेहता को आरएच पीओ किन्नौर, विजय कुमार को पीएचसी बस्सी मंडी, मनदीप सिंह को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक कसौली, अभिषेक शर्मा को पीएचसी बंदल मंडी, नितिन ठाकुर को पीएचसी सरयांज सोलन, अनुषिका को पीएचसी अमलैहड़ ऊना, अक्षय चौहान को पीएचसी मतयाणा शिमला, अभिषेक को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक कांगड़ा, पंकज कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक सरकाघाट, आकांक्षा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक इंदौरा, मन्नत को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक झंडूता, चेतन को पीएचसी हांगू किन्नौर, दिनेश कुमार को पीएचसी सेरा हमीरपुर लगाया गया है। 

इन्हें यहां मिली तैनाती 
इसके अलावा तरणजीत को पीएचसी छौसा शिमला, अक्षिता को पीएचसी गिलतारी शिमला, प्रियेश को पीएचसी पालकवाह ऊना, कोमल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक फतेहपुर, नितिन कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक भरमौर, अंकिता चंदेल को पीएचसी थानाकलां, आंचल सूद को पीएचसी बबेली कुल्लू, ममता, समता शर्मा पीएचसी थोना मंडी, बलवीर सिंह को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक जोङ्क्षगद्रनगर, मनीषा कुमारी को सीएच मंडाप मंड, प्रकाश को पीएचसी जीना शिमला, आदित्य को पीएचसी खन्योल बागरा मंडी, अकुला शर्मा को सीएच सुजानपुर, शिवम ठाकुर को पीएचसी मकरेरी मंडी, भीष्म सिंह को पीएचसी बेलूपुल शिमला, शुभम सहगल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक घुमारवीं, सिमरन सिंह को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक ज्वाली, लवदीप सिंह को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक पालमपुर, रजत गर्ग को पीएचसी कोटी पधोग सिरमौर, वर्षा को पीएचसी कटलाह शिमला, अदिति नेगी को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक किन्नौर, अश्विन ज्योति को सीएच सरकाघाट, हिमांशी को पीएचसी ज्यूरी शिमला, आशीष चौहान को सीएच आनी कुल्लू, अभिषेक को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक बल्ह मंडी, शुभम चौधरी को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक देहरा कांगड़ा, लोचन को सीएच रोहड़ू शिमला, क्षितिज राणा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक बैजनाथ, विशाल चौधरी को पीएचसी कुरगल सोलन, रिया को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक शिमला, ईशान भारद्वाज को पीएचसी बसाल ऊना, विवेक ठाकुर को पीएचसी गरोला चम्बा, आकांक्षा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक जसवां-परागपुर, विनोद कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक करसोग, रोहिणी शर्मा को पीएचसी कांगू हमीरपुर, शुभम कुमारी को पीएचसी जामिनी मंडी, ऋ षभ शर्मा को पीएचसी मैहला चम्बा, विक्रांत कौशल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक श्री रेणुका जी, करणवीर सिंह को पीएचसी सोहरी-टकोली ऊना, अतुल शर्मा को पीएचसी तलाई बिलासपुर, अनिल कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक द्रंग मंडी, वीरेंद्र शर्मा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक पच्छाद सिरमौर, हींशू शर्मा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक नूरपुर, चिराग को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक सुंदरनगर, नेहा सिंह को सीएच शिलाई, पुलकित शर्मा को पीएचसी खूनाची मंडी, आरुषि को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक सुजानपुर, विनय कुमार को पीएचसी बडियारा शिमला, आयुष भारद्वाज को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक नाचन मंडी, अदीशी को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक अर्की लगाया गया है। इसके अलावा निकिता को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक रामुपर, काॢतकेय को पीएचसी ऋ षिकेश बिलासपुर, लीजा नेगी को पीएचसी पांगी, नीरज कुमार को पीएचसी छम्बोह हमीरपुर, हरिंदर को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक चौपाल व साहिल मेहता को पीएचसी झीना शिमला, विवेक शर्मा को सीएच घुमारवीं, जयंत सिंह को पीएचसी पांजाहल सिरमौर, ऋ षभ शर्मा को पीएचसी डोडरा शिमला, नीतिका जम्वाल को पीएचसी करसाई-गाड़ कुल्लू, दनेश ठाकुर को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक आनी, सृष्टि राणा को पीएचसी गुशैणी कुल्लू, सोनाली को पीएचसी धरवास चम्बा, शुभम शर्मा को पीएचसी मजेहरा कांगड़ा, अक्षिका को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक नालागढ़, अभिषेक कुमार को पीएचसी छीयूणी मंडी, सरोज को पीएचसी दलाश कुल्लू, विवेक कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक सोलन, राहिला को पीएचसी शंभूवाला सिरमौर, डी. गुप्ता को सीएच रिवालसर मंडी, हितेश कुमार को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक मंडी, आकर्षक को आरएच केलांग, निखिल गर्ग को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक नाहन, साक्षी नेगी को सीएच नेरवा, सुरेंद्र कुमार को पीएचसी पुखारी चम्बा, रोनित को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक भटियात चम्बा, अंजलि बजाज को पीएचसी कोटलु कांगड़ा, नेहा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक शिमला ग्रामीण, करनजीत करण को आरएच पीओ किन्नौर, सिद्धार्थ शर्मा को सीएच चौपाल, पी जैन को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक दून सोलन, शिवानी नायक को सीएच बगशायड़ मंडी, अशोक शर्मा को पीएचसी अरसू कुल्लू, आशुतोष को सीएच घुमारवीं, आकांक्षा चौहान को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक हमीरपुर, शिवालिका को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक बड़सर, सुशांत शर्मा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक धर्मपुर, इशिका डोगरा को पीएचसी ननखड़ी शिमला, साहिल को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक गगरेट, इशरीत को पीएचसी दरीणी कांगड़ा, शुभम शर्मा को मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक कुटलैहड़ में तैनाती दी गई है। इसके साथ ही आरुषि ठाकुर, सचिन ठाकुर, परीक्षित साहनी, आशीष सैनी, उदित चौधरी, संजीव शर्मा, विवेक, वैभव, जतिन शर्मा, तान्या अग्रवाल, अमनदीप सिंह, अभिनव शर्मा, मनीषा ठाकुर, डी मेहता, श्रेया कौशल, साहिल शर्मा, संविदा, आयुष शर्मा, कमलेश कुमार, शगुन, एस बंसल, दिव्या, प्रतिमा चौधरी, निधि ठाकुर, अंकिता मिन्हास, सतीश चौहान, शुभांगी, भारती, प्रद्युमन कुमार, किरण प्रकाश, पारुल चौहान, उत्सव सोनी, गौरव, अभिषेक, गुंजन राठौर, प्रेरणा शर्मा, वरुषी अग्रवाल, उदित शर्मा, श्रद्धा शर्मा, शबनम ठाकुर, नैनी सूद, आंचल शर्मा, दिपाशा मिश्रा, अंजना, पल्लवी, स्तुति शर्मा, वंदना, संदीप सिंह, मनीषा व प्रियंका शर्मा को तैनाती दी गई है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!