हिमाचल हाईकोर्ट ने बदले 51 जज, इन जगहों पर की गई तैनाती

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2024 02:47 PM

himachal high court changed 51 judges posted at these places

हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति व तबादला आदेश जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विवेक को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट शिमला, हरीश शर्मा को जिला सत्र न्यायाधीश (लीव रिजर्व) हाईकोर्ट शिमला, अमित मंडयाल को जिला एवं सत्र...

हिमाचल डेस्क। हिमाचल हाईकोर्ट ने 51 जजों के पदोन्नति व तबादला आदेश जारी किए गए हैं। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुसार, विवेक को प्रधान न्यायाधीश फैमिली कोर्ट शिमला, हरीश शर्मा को जिला सत्र न्यायाधीश (लीव रिजर्व) हाईकोर्ट शिमला, अमित मंडयाल को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू, हरमेश कुमार को किन्नौर, रमणीक शर्मा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट सोलन, विवेक शर्मा को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट शिमला में तैनाती दी गई।

सिद्धार्थ सरपाल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी, सुभाष चंद्र भसीन को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाहन, नितिन मित्तल को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट धर्मशाला, विक्रांत कौंडल को सीनियर सिविल जज कुल्लू, संदीप सिंह सिहाग को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंबा को एसीजेएम शिमला बनाया गया है। 

ज्योति पटियाल सिविल जज सोलन बनी

दिव्या ज्योति पटियाल को वरिष्ठ सिविल जज सोलन, निखिल अग्रवाल को वरिष्ठ सिविल जज चंबा, उच्च न्यायालय शिमला के केंद्रीय परियोजना समन्वयक हकीकत ढांडा को वरिष्ठ सिविल जज कांगड़ा में तैनाती दी गई है। वह आगामी आदेशों तक धर्मशाला में मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेट कांगड़ा और ऊना का कार्यभार भी देखेंगे।

न्यायाधीश अक्षी को ठियोग से बिलासपुर भेजा

न्यायाधीश ठियोग अक्षी शर्मा को बिलासपुर में वरिष्ठ सिविल जज, हमीरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलम को वरिष्ठ सिविल जज लाहौल स्पीति एवं कुल्लू, नेहा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला को सीजेएम ऊना, सिविल जज परवीन खडवाल को जेएमएफसी इंदौरा, सिविल जज टीना मल्होत्रा को जेएमएफसी-2 मंडी ट्रांसफर किया गया है।

कनिका गुप्ता को एसजेएम ठियोग बनाया

आभा चौहान, अजय कुमार, आकांक्षा डोगरा, विवेक कायथ को पदोन्नत किया गया। पदोन्नति पाने वाले जज अपनी वर्तमान जगह पर ही तैनात रहेंगे। अनुज बहल को एसीजेएम नादौन, प्रतीक गुप्ता को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में तैनाती दी गई है।

वरुण का धर्मशाला ट्रांसफर

वरुण को सिविल जज धर्मशाला, करम प्रताप सिंह को सिविल जज बंजार, प्रिया डोगरा को सिविल जज गोहर, ज्योति भाग चंदानी को सिविल जज शिमला, पारस आहूजा को सिविल जज ऊना, सुष्मिता शर्मा को सिविल जज शिमला, विकास ठाकुर को सिविल जज मंडी, अपूर्व राज को सिविल जज शिमला, हिमानी को सिविल जज अंब, राघव शर्मा को सिविल जज रोहडू और रिद्धि पत्रवाल को सिविल जज सरकाघाट और मनीषा गोयल को सीजेएम मंडी, निशांत वर्मा को उच्च न्यायालय शिमला बनाया गया है।

कनिका गुप्ता को एसीजेएम ठियोग, कुलदीप शर्मा को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर, उमेश वर्मा को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला, गौरव चौधरी को एसीजेएम देहरा, सोनल शर्मा को एसीजेएम सोलन, दीपाली गंभीर को एसीजेएम नूरपुर, आर मिहल शर्मा को एसीजेएम सोलन, एकांश कपिल जेएमएफसी शिमला, विभूति बहुगुणा जेएमएफसी शिमला, डॉ. पार्थ जैन को सिविल जज चंबा, राहुल को सिविल जज मनाली, श्वेता नरूला को सिविल जज करसोग, सिविल जज युद्धवीर सिंह सरकाघाट को जेएमएफसी सरकाघाट तैनात किया है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!