Edited By Vijay, Updated: 03 Feb, 2023 09:36 PM

हिमाचल प्रदेश को रेलवे विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपए मिले हैं। अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार ने आम बजट में यह राशि आबंटित की है। केंद्रीय बजट में हिमाचल के लिए 13672 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजैक्ट्स को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश को रेलवे विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपए मिले हैं। अगले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार ने आम बजट में यह राशि आबंटित की है। केंद्रीय बजट में हिमाचल के लिए 13672 करोड़ रुपए के रेलवे प्रोजैक्ट्स को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश में रेलवे प्रोजैक्ट्स के लिए यह राशि स्वीकृत किए जाने से रेलवे योजनाओं को गति मिलेगी। भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन के लिए एक हजार करोड़ रुपए का बजट केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए आबंटित किया है।
चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए 452 करोड़ रुपए आबंटित
शुक्रवार को केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से की गई पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़-बद्दी रेल लिंक के लिए 452 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। इसके अलावा नंगल डैम-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए 452 करोड़ रुपए आबंटित किए गए हैं। केंद्र सरकार के आम बजट में हिमाचल प्रदेश की रेलवे लाइनों के लिए बजट का प्रावधान किए जाने से अब इसके विस्तारीकरण व निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।
चंडीगढ़-बद्दी रेललाइन बनने से औद्योगिकरण को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक बिलासपुर तक रेलवे लाइन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा चंडीगढ़-बद्दी रेल लिंक के लिए बजट का प्रावधान किए जाने से अब इस लाइन का निर्माण आगे बढ़ेगा। इस लाइन के बनने से उद्योगपतियों को लाभ होगा और औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इससे व्यापारियों को सुविधा होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here