Edited By Jyoti M, Updated: 27 Dec, 2025 12:55 PM

नादौन शहर के साथ सटे टिल्लू वन बीट क्षेत्र में अवैध तस्करों द्वारा एक हिरन को मारकर व उसके सींग ले जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद टिल्लू गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
नादौन, (जैन) : नादौन शहर के साथ सटे टिल्लू वन बीट क्षेत्र में अवैध तस्करों द्वारा एक हिरन को मारकर व उसके सींग ले जाने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद टिल्लू गांव सहित आसपास के क्षेत्र में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सुधार सभा टिल्लू, वन अधिकार समिति टिल्लू एवं महिला मंडल टिल्लू द्वारा पूर्व में कई बार संबंधित विभाग को लिखित व मौखिक रूप से अवैध शिकार की आशंका को लेकर चेताया गया था परंतु समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय निवासियों दिनेश परमार, मनजीत परमार, सुरती सिंह, मीना देवी व वार्ड सदस्य यशु परमार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन तस्करों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
जिला वन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में विभाग की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जा रही है। प्रथम दृष्टया इसकी मौत करीब 20 दिन पूर्व हुई लग रही है, जिसके कारण इसके शरीर का काफी भाग गली-सड़ी अवस्था में मिला है। मामले की जांच की जा रही है।