Edited By Vijay, Updated: 24 Sep, 2023 10:24 PM

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए किसानों का आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना आवश्यक है। वह रविवार को ग्राम पंचायत नौणी में 2 दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सोलन (ब्यूरो): स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए किसानों का आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना आवश्यक है। वह रविवार को ग्राम पंचायत नौणी में 2 दिवसीय किसान मेले के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान मेला किसानों को समय-समय पर कृषि क्षेत्र में आने वाली नई तकनीक के बारे में अवगत करवाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मेले से जानकारी प्राप्त कर किसान विकसित तकनीक से खेती कर अपनी आय में बढ़ौतरी कर सकते हैं। किसानों को अपनी उपज में बढ़ौतरी के लिए नई तकनीक को अपनाने पर बल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए ‘हिम उन्नति’ योजना आरंभ करने जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश में क्षेत्र अनाजों, सब्जियों, फलों, फूलों, नकदी फसलों के कलस्टर और प्राकृषिक कृषि के अलग कलस्टर बनाए जाएंगे। प्रथम चरण में वर्ष 2023-24 में ‘हिम उन्नति’ के लिए 150 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सम्मानित किया।
मझगांव में सामुदायिक सेवा केंद्र का शुभारंभ
स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत नौणी के गांव मझगांव में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। नौणी के सामुदायिक व्यापारिक परिसर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा व अणु-सरावण एम्बुलैंस मार्ग के जीर्णोद्धार के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने ग्राम पंचायत नौणी से शमरोड़ मार्ग को पक्का करने के लिए 2 लाख रुपए व किसान मेला समिति को ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता रही हरियाणा के पानीपत की टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों तथा स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
ये रहे मौके पर मौजूद
इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, खंड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, शहरी कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष अंकुश सूद, खंड कांग्रेस समिति सोलन के महासचिव लोकेंद्र शर्मा, कुनाल सूद, प्रदेश कांग्रेस के सचिव विनोद कुमार, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, ग्राम पंचायत शमरोड़ के प्रधान नंद राम, ग्राम पंचायत नौणी के उपप्रधान हरदेव ठाकुर, किसान मेला समिति के अध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह, बीडीसी सदस्य कली राम, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गण्यमान्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here