Edited By Vijay, Updated: 20 Feb, 2023 11:28 PM

हिमाचल प्रदेश में 10.53 लाख महिलाओं को हर माह 1500 रुपए लेने से पहले एक और औपचारिकता से गुजरना पड़ेगा। ग्राम सभा की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे। स्वास्थ्य, श्रम एवं रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व सब...
सोलन (नरेश पाल): हिमाचल प्रदेश में 10.53 लाख महिलाओं को हर माह 1500 रुपए लेने से पहले एक और औपचारिकता से गुजरना पड़ेगा। ग्राम सभा की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही महिलाओं को 1500 रुपए मिलेंगे। स्वास्थ्य, श्रम एवं रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री व सब कमेटी के अध्यक्ष कर्नल धनीराम शांडिल ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि इस स्कीम के पात्र महिलाओं की पात्रता ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक होगी। यदि कोई अपात्र होगी तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं का अहम रोल है।
कर्नल शांडिल ने बताया कि 18 से 59 वर्ष की महिलाओं को हर माह 1500 रुपए कांग्रेस की 10 गारंटी में है। सरकार बनते ही इस गारंटी को पूरा करने के लिए उनकी अध्यक्षता में एक सब कमेटी का गठन किया था। इसके लिए प्रदेश के सभी विकास खंड कार्यालयों से डाटा एकत्रित किया गया। सरकार ने पात्र महिलाओं की पहचान कर ली है। प्रदेश में 1053021 महिलाओं को हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के लिए चयनित महिलाओं में कहीं अपात्र महिलाओं का चयन तो नहीं हो गया है। इसके लिए ग्राम सभा की बैठक में भी चर्चा होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here