हिमाचल सुपर कार पर तेज रफ्तार पड़ी भारी, प्रति वाहन 3,500 रुपए चालान

Edited By Kuldeep, Updated: 03 May, 2025 10:07 PM

manali super car high speed challan

हिमाचल सुपर कार ड्राइव के 19 सुपरकारों के काफिले ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की जिसमें फेरारी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मैक्लेरेन मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और कई अन्य शामिल हैं।

मनाली (सोनू): हिमाचल सुपर कार ड्राइव के 19 सुपरकारों के काफिले ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की जिसमें फेरारी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी, मैक्लेरेन मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू और कई अन्य शामिल हैं। हालांकि दल ने 16,580 फुट ऊंचे शिंकुला दर्रे में जाना था लेकिन मौसम बाधा बन गया। हिमपात होने के कारण उन्हें दारचा चैक पोस्ट से वापस लौटना पड़ा। अटल सुरंग से बाहर निकलते ही सुपर कारों का स्वागत लाहौल घाटी की बेहद खूबसूरत और मनमोहक खूबसूरती ने किया। समूह ने सिस्सू में पारंपरिक लाहौली व्यजनों का लुत्फ उठाया।

उधर, दल के 2 सदस्यों ने अटल टनल रोहतांग में तेज रफ्तार के साथ वाहन दौड़ाए और साथ ही ओवरटेक कर कानून तोड़ा। ओवरटेक करने का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया। मनाली पुलिस के ध्यान में मामला आते ही कार्रवाई शुरू हो गई और पुलिस ने दोनों वाहनों का पता लगाकर कार्रवाई की। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि दोनों वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और ओवरटेक करने के आरोप में एमवी एक्ट की धारा 184 और 179 के तहत कार्रवाई की गई है। प्रति वाहन का 3,500 रुपए चालान किया गया है।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!