Edited By Vijay, Updated: 22 Apr, 2021 06:39 PM

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने भ्रष्टाचार की शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोट के हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है व उसे तुरंत लाइन हाजिर होने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच का जिम्मा एएसपी अमित...
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने भ्रष्टाचार की शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोट के हैड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है व उसे तुरंत लाइन हाजिर होने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच का जिम्मा एएसपी अमित कुमार को सौंपा है। वहीं थाना कोट के एसएचओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार मजारी क्षेत्र के लोगों ने थाना कोट के हैड कांस्टेबल पर शराब के मामलों को लेकर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत डीएसपी नयनादेवी को दी थी, जिस पर डीएसपी ने इस संबंध में एसपी बिलासपुर को अवगत करवाया था। पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ पिछले काफी समय से भ्रष्टाचार की शिकायतेें विभाग को मिल रही थीं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गत वर्ष एसपी दिवाकर शर्मा ने थाना प्रभारी को एनडीपीएस एक्ट के मामलों पर कार्रवाई न करने के विरूद्ध निलंबित किया था। उस एसएचओ ने 18 माह के कार्यकाल के दौरान एनडीपीएस एक्ट का कोई भी मामला दर्ज नहीं किया था। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी विजीलैंस मंडी को भी कार्रवाई व जांच करने के लिए पत्र लिखा है। एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा एएसपी को सौंपा है तथा कहा है कि अगर इस मामले में और कोई और भी पुलिस कर्मचारी शामिल है तो उसका भी उल्लेख किया जाए।