Edited By Vijay, Updated: 17 Jul, 2025 05:43 PM

पार्वती वैली में हरियाणा के एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मणिकर्ण थाना को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत हालत में लाया गया है।
कुल्लू(शम्भू): पार्वती वैली में हरियाणा के एक पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मणिकर्ण थाना को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से सूचना मिली कि एक व्यक्ति को मृत हालत में लाया गया है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के साथ आए लोगों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल लेकर आए। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राहुल (22) पुत्र संजय भिवानी निवासी हरियाणा के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।