Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2026 07:02 PM

ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर घालूवाल में पुलिस ने 4 पिकअप गाड़ियों को बिना परमिट की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरोली (दत्ता): ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर घालूवाल में पुलिस ने 4 पिकअप गाड़ियों को बिना परमिट की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह जब पंडोगा पुलिस की टीम गश्त दौरे पर थी तो ऊना से होशियारपुर की ओर जा रही 4 पिकअप गाड़ियों को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनमे लकड़ी लदी हुई पाई गई।
इस बारे में जब वाहन चालकों से लकड़ी से संबंधित परमिट एवं जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा तो वाहन चालक उसमें असमर्थ रहे। इस पर पुलिस टीम ने बिना परमिट के लकड़ी ले जाते हुए चारों वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हरोली थाना के प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पुलिस टीम ने घालूवाल में चैकिंग के दौरान 4 पिकअप गाड़ियों को बिना परमिट के लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।